B'Day Spl: आज भी टपोरी अंदाज में जीते हैं जैकी श्रॉफ, जानिए कैसे बने 'Bhidu' से 'Hero'
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड की दुनिया में बीड़ू नाम से फेमस एक्टर जैकी श्रॉफ का आज जन्मदिन है। जैकी श्रॉफ आज 61वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका असली नाम जयकिशन काकूभाई है। जैकी श्रॉफ एक ऐसे अभिनेता हैं जो बिल्कुल ही अलग शैली की एक्टिंग करते हैं। वैसे तो जैकी दादा का एक्टिंग के मामले में कोई तोड़ नहीं है। उन्हें निर्देशक सुभाष घई ने पहली बार फिल्म हीरो से लॉन्च किया था। जैकी श्रॉफ का जन्म लातूर में गुजराती काकाबाई हरिभाई श्रॉफ के यहां 1 फरवरी 1957 को हुआ था। उनकी मां हुरुनिसा तुर्की की रहने वाली थी।
(जैकी श्रॉफ अपनी मां के साथ)
इतने बड़े सेलिब्रेटी हो जाने के बाद भी जैकी श्रॉफ का अंदाज आज भी वही है। बोले तो बिल्कुल बंबईया। जैकी श्रॉफ की खासियत है कि उनके गले में एक रूमाल सा कुछ जरूर बंधा रहता है और शर्ट के बटन खुले रहते हैं। जैकी एक ऐसे अभिनेता है, जो किसी भी किरदार को बड़े ही सहजता से निभा जाते है, फिर चाहे वह किसी फिल्म में बड़े भाई बने हो या विलेन, या फिर हीरो।
हीरो नहीं थी पहली फिल्म
उनकी मुंबई की भाषा के कारण प्यार से लोग उन्हें "जग्गू दादा", "जग्गा" और "भीडू" भी कहते हैं। बता दें कि जैकी श्रॉफ ने सबसे पहले देव आनंद की फिल्म "स्वामी दादा" में काम किया था। इस फिल्म को साल 1982 में रिलीज़ किया गया था। इस फिल्म की शूटिंग देखने के लिए उमड़ी भीड़ में जैकी भी उसका हिस्सा थे। उस भीड़ में भी अपने गेटअप की वजह से वो बिल्कुल अलग दिख रहे थे, जिससे देवआनंद की उन पर नज़र पड़ गई। इस पर उन्होंने जैकी को बुलाकर फ़िल्म में काम करने का ऑफर दिया।
जैकी श्रॉफ ने हामी भर इसमें काम भी किया। लीड रोल में उनकी पहली फिल्म "हीरो" थी। इस फिल्म के दौरान सुभाष घई ने उनका नाम जैकी रखा। फिल्म में जैकी के साथ मीनाक्षी शेषाद्रि ने भी बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म के बाद जैकी की किस्मत का सितारा ऐसा चमका कि कोई उन्हें रोक न सका। उन दिनों यामहा मोटर बाइक के हर विज्ञापन में जैकी श्रॉफ रहते थे। कहा जाता है कि फिल्मों में आने से पहले जैकी ट्रक ड्राइवर हुआ करते थे।
इसके बाद जैकी ने "अंदर बाहर", "जूनून", "युद्ध", "किंग अंकल", "अल्लाह रखा", "परिंदा" और "कर्मा" जैसी फिल्में की। "परिंदा" के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला। जैकी श्रॉफ की फिल्म गर्दिश में भी उनके किरदार की जमकर सराहना की गई। जिन्होंने हिंदी समेत 9 भाषाओं की 200 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है। ‘युद्ध’, ‘तेरी मेहरबानियां’, ‘अल्लाह रख्खा’ जैसी कई बड़ी फ़िल्मों में भी जैकी ने काम किया। इसके अलावा उनकी फ़िल्में ‘कर्मा’, ‘जवाब हम देंगे’, ‘काश’, ‘राम लखन’, ‘परिंदा’, ‘मैं तेरा दुश्मन’, ‘त्रिदेव’, ‘वर्दी’, ‘दूध का कर्ज’, ‘सौदागर’, ‘खलनायक’, ‘गर्दिश’, ‘त्रिमूर्ति’, ‘रंगीला’, "देवदास", "औरंगजेब" काफी फेमस हुईं। जैकी श्रॉफ को अपने कैरियर में कई सारे अवॉर्ड मिले हैं। उजैकी श्रॉफ में अपने करियर के शुरूआती दिनों में टीवी एड ब्रेक्स में भी काम किया है।
ऐसे हुआ जैकी को आयशा से प्यार
जैकी श्रॉफ की शादी की कहानी बड़ी दिलचस्प है। आयशा से जैकी की शादी भी कुछ ऐसे ही रोचक तरीके से हुई। जैकी की नजर आयशा पर तब पड़ी थी जब 13 साल की थीं और स्कूल यूनिफॉर्म में बस में बैठी थीं। दोनों में तभी प्यार हो गया और इन्होंने एक दूसरे के साथ टाइम भी स्पेंड किया। हालांकि इनकी लव स्टोरी आसान नहीं थीं क्योंकि उस समय जैकी पहले से ही किसी के प्रेम में थे। उनकी गर्लफ्रेंड अमेरिका अपनी पढ़ाई पूरी करने गई थी। उसके वापस आने पर उन्हें शादी करनी थी। ऐसे में आयशा ने एक दिन उनकी गर्लफ्रेंड को अपने और जैकी के प्यार के बारे में बता दिया। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे से शादी रचा ली। दोनों के बच्चे भी अब फ़िल्मी दुनिया में नाम कमा रहे हैं। बेटा टाईगर श्रॉफ और बेटी कृष्णा श्रॉफ हैं। टाईगर श्रॉफ फिल्मों में कदम रख चुके हैं। जैकी और उनकी पत्नी साथ मिलकर एक मीडिया कंपनी भी चलाते हैं, जिसका नाम जैकी श्रॉफ एंटरटेनमेंट लिमिटेड है।
अनिल कपूर को मानते हैं छोटा भाई
जैकी दादा ने जिस हीरो के साथ सबसे अधिक काम किया है उसमें अनिल कपूर का नाम सबसे ऊपर है। जैकी और अनिल ने करीब 11 फिल्मों में एक साथ काम किया है। अनिल कपूर ने ट्विटर के जरिए जैकी श्रॉफ को बधाई दी है। अनिल ने लिखा, "हमारी दोस्ती ने बहुत से उतार-चढ़ाव देखे हैं। हमारा रिश्ता बहुत मजबूत है और इसे हम आज तक निभा रहे हैं। हैप्पी बर्थडे राम। आपका लखन।"
इसके जवाब में जैकी श्रॉफ ने अनिल से कहा, "लखन, जब हम दोनों फ्री होंगे तो साथ में लंच करेंगे।" 1984 से 2001 तक दोनों ने कई हिट फिल्में दी। जब जैकी ने अनिल कपूर को उनका बर्थडे विश किया था तब उन्होंने भी लखन बोलकर संबोधित किया था। राम-लखन का यह रिश्ता बॉलीवुड में एक मिसाल बन गया है।
A friendship that has seen every up and down witnessed a lot of firsts! That’s the bond him I share till date! Happy Birthday, Ram!!! @bindasbhidu have a fantastic year! Lots of love - from your Lakhan
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) February 1, 2018
तब्बू से नशे में की थी छेड़छाड़
जैकी श्रॉफ की लाइफ का एक किस्सा हम आपको बता दें कि जैकी को एक समय में नशे की बुरी लत लग गई थी। एक बार पार्टी के दौरान जैकी ने तब्बू के साथ नशे की हालत में छेड़छाड़ की थी। इसके बारे में पहले तब्बू ने मीडिया में बताया लेकिन बाद में गलतफहमी का नाम देकर बात दबा दी। इसके बाद जैकी और तब्बू ने कभी कोई फिल्म साथ में नहीं की।
जैकी फिलहाल में "हैप्पी न्यू ईयर", "धूम 3" "ब्रदर्स" और भी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। हाल ही के सालों में जैकी श्रॉफ सबसे ज्यादा काम पाने वाले पुराने अभिनेताओं में एक हैं। जैकी श्रॉफ आज भी अपनी फिटनेस से बॉलीवुड के यंग एक्टर्स को टक्कर देते हैं। 2007 में जैकी को भारतीय सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान के लिए विशेष न्यायाधीश जूरी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। हाल ही में आई शॉर्ट फिल्म खुजली के लिए भी जैकी श्रॉफ को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब मिला है।
Created On :   1 Feb 2018 3:36 PM IST