B, Day Spl: जानिए रंगीला और छम्मा-छम्मा गर्ल उर्मिला माताेंडकर के अनसुने किस्से
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड में रंगीला गर्ल के नाम से फेमस अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का आज बर्थडे है। उर्मिला का जन्म 4 फरवरी 1974 को मुंबई में हुआ था। उर्मिला ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड एक्टर की थी। फिल्म रंगीला से उर्मिला ने बतौर एक्ट्रेस अपने करियर की शुरूआत की थी। उर्मिला ने बॉलीवुड में सीधी-साधी लड़की से लेकर बोल्ड गर्ल के तौर पर कई किरदार निभाए हैं। 1980 में उर्मिला ने फिल्म "कलयुग" से बॉलीवुड में एंट्री की थी। हालांकि उन्हें पहचान 1983 में रिलीज हुई फिल्म ‘मासूम’ से मिली। उर्मिला आज 44 साल की हो गईं हैं।
तीन बार हुई फिल्मफेयर के लिए नॉमिनेट
उर्मिला ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की है। उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों में चमत्कार, सत्या, पिंजर, खूबसूरत, प्यार तूने क्या किया, एक हसीना थी, आजोबा, दिल्ली सफारी, शबरी, ईएमआई - लिया हैं तो चुकाना पड़ेगा, कर्ज़, एक धुन बनारस की, मैंने गाँधी को नहीं मारा, एक हसीना थी, भूत, दीवानगी, ओम जय जगदीश, जंगल, कुंवारास दीवाने, मस्त, अफ़लातून जैसी कई फिल्मों शामिल हैं। रंगीला, जुदाई और सत्या तीनों ही फिल्मों के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड के लिए नामित किया गया। उर्मिला ने सिर्फ हिंदी ही नहीं मराठी, तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है।
रामू की खास पसंद थीं उर्मिला
राम गोपाल निर्देशित "रंगीला" में उर्मिला ने लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम किया। "रंगीला" उर्मिला की लाइफ की सबसे बड़ी फिल्म रही। इस फिल्म में उर्मिला के साथ आमिर खान, जैकी श्रॉफ मुख्य किरदार में थे। फिल्म में उर्मिला ने काफी बोल्ड सीन्स दिए।
उर्मिला ने 17 साल की उम्र में ही दिग्गज अभिनेता कमल हासन के साथ फिल्म में काम कर लिया था। मलयालम फिल्म चाणक्यन (1989) में कमल हासन के साथ उर्मिला की एक्टिंग की भी काफी तारीफ हुई थी।
फिल्म ‘चाइना गेट’ का आइटम सांग ‘छम्मा-छम्मा’ ने उर्मिला को ‘छम्मा-छम्मा गर्ल’ के रूप में लोकप्रिय कर दिया।
रामू ने उन्हें बॉलीवुड सेक्स सिंबल के तौर पर पेश किया।
उर्मिला की आखिरी फिल्म साल 2014 की मराठी फिल्म ‘आजोबा’ है।
उर्मिला बचपन में उर्मिला एक होनहार छात्रा थीं, उन्हें चौथी क्लास में प्रदेश स्तर पर स्कॉलरशिप भी मिली थी।
मैक्सिम मैग्जीन ने उर्मिला को दुनिया की सबसे सेक्सी महिलाओं की लिस्ट में भी शुमार किया था।
पति से 9 साल बड़ी हैं उर्मिला
उर्मिला मातोंडकर ने साल 2016 में 9 साल छोटे कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल मोहसिन अख्तर मीर से शादी की है। उर्मिला और मोहसिन की पहली मुलाकात फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की भतीजी की शादी में हुई थी। दोनों की मुलाकात दोस्ती में बदली और यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों ने शादी का फैसला किया। उर्मिला के जन्मदिन पर उनके पति ने एक रोमांटिक मैसेज लिखा है।
उर्मिला के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए मोहसिन ने लिखा, "लोग प्यार के बारे में किताबें पढ़ते हैं। खुद को रोमांटिक लेख और कविताओं में लिप्त कर लेते हैं। मुझे सिर्फ आपकी ओर देखना होता और प्यार का अर्थ स्पष्ट हो जाता है। मेरी प्यारी पत्नी को जन्मदिन मुबारक।"
Created On :   4 Feb 2018 3:29 PM IST