- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Know the unknown life secrets of Sushant Singh Rajput on birthday
दैनिक भास्कर हिंदी: B, Day spl: मैकेनिकल इंजीनियरिंग से लेकर स्टारडम तक सुशांत ने ऐसे पाया मुकाम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। टेलीविजन के पर्दे से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले सुशांत सिंह राजपूत का आज 32 वां जन्मदिन है। सुशांत सिंह राजपूत बिहार के रहने वाले है, उनका घर पुर्णिया के मालदीहा गांव में है। वह 4 बहनों में सबसे छोटे हैं। सुशांत फिजिक्स में राष्ट्रीय ओलंपियाड विजेता भी हैं। सुशांत सिंह राजपूत ने बतौर एक्टर अपना करियर टेलीविजन की दुनिया से शुरू किया था। टीवी सीरियल्स से बड़े पर्दे तक का सफर तय कर सुशांत आज लाखों दिलों पर राज कर रहे हैं। उनकी एक्टिंग के साथ-साथ लोग उनकी फिटनेस के भी फैन बन गए। इन दिनों सुशांत चंबल में अपनी अपकमिंग फिल्म सोन चिरैय्या की शूटिंग कर रहे हैं। चंबल में ही इस इस बार सुशांत अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे। उनके जन्मदिन के इस अवसर पर आइए जानते हैं उनकी लव लाइफ और उनके जीवन से जुड़ी कई कहानियों के बारे में।
मैकेनिकल इंजीनियरिंग से बने फिल्म स्टार
सुशांत सिंह राजपूत के पिता एक सरकारी अधिकारी हैं। उनका परिवार सन् 2000 के शुरूआती समय में दिल्ली में बस गया। राजपूत की शुरूआती पढ़ाई सेंट कैरेंस हाई स्कूल, पटना से हुई है और इसके आगे की पढ़ाई दिल्ली के कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल से हुई है। इसके बाद दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। सुशांत के करियर की शुरूआत बैकअप डांसर के रूप में हुई थी और उन्होंने फिल्मफेयर अवार्डस में भी कई बार डांस किया है। वहीं पर उनको सबसे पहले बालाजी टेलीफिल्मस की कास्टिंग टीम ने नोटिस किया। जिसके बाद उन्हें ‘किस देश में है मेरा दिल’ नामक सीरियल से शुरुआत हुई।
- सुशांत पढ़ाई में काफी तेज रहे हैं। वे कई परीक्षाओं में बैठे और सफल हुए, लेकिन उन्हें तो अपना करियर फिल्मों में बनाना था इसलिए वे पहले दिल्ली आए और इसके बाद मुंबई का रूख किया।
- सुशांत सिंह राजपूत मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर के छात्र रहे हैं। सुशांत ने 2006 के कॉमनवेल्थ खेलों में भी परफॉर्म किया था। इसके बाद 51वें फिल्मफेयर अवार्डस में भी वे बैकग्राउंड डासंर के तौर पर काम कर चुके हैं।
- सुशांत सिंह राजपूत को मुंबई में मशहूर कोरियोग्राफर ऐश्ले लोबो ने प्रशिक्षित किया था। इसके बाद उन्होंने थियेटर ज्वाइन किया।
- सुशांत सिंह राजपूत ने फेमस एक्शन डायरेक्टर अलन अमीन से मार्शल आर्ट्स के गुर भी सीखे हैं।
- सुशांत सिंह राजपूत को ‘झलक दिखला जा 4’ के दौरान उन्हें ‘मोस्ट कंसिस्टेंट परफॉर्मर’ का टाईटल भी मिल चुका है।
- सुशांत सिंह जल्द ही विज्ञान कथा पर आधारित फिल्म 'चंदामामा दूर के' में नजर आएंगे, जिसमें वह अंतरिक्ष यात्री के किरदार में हैं।
‘पवित्र रिश्ता’ से मिली पहचान
उनका पहला सीरियल किस ‘देश में है मेरा दिल’ था। इसके बाद सुशांत को ‘पवित्र रिश्ता’ सीरियल में काम करने का मौका मिला, जिसमें उनका लीड कैरेक्टर था। यह सीरियल उम्मीद से बढ़कर हिट हुआ। धारावाहिक ने जीटीवी की टीआरपी बढ़ा दी थी। इस सीरियल में उनकी पत्नी बनी अंकिता लोखंडे से उन्हें रियल लाइफ में भी प्यार हो गया। हालांकि लंबें समय अफेयर के बाद दोनों का ब्रेकअप भी हो गया। जिसकी वजह से सुशांत सुर्खियों में बने रहे।
अंकिता लोखंडे के साथ 6 साल तक रहा अफेयर
जीटीवी पर प्रसारित होने वाले पवित्र रिश्ता सीरियल की मशहूर जोड़ी यानि सुशांत और अंकिता लोखंडे 6 साल से एक दूसरे के साथ थे। से तो इन दोनों ने हमेशा ही अपने रिलेशनशिप के बारे में किसी को कुछ नहीं कहा लेकिन खबर थी कि दोनों एक साथ मुंबई में लिव इन में रहते थे। दोनों को एक साथ कई जगह पर देखा जाता था। बता दें कि जनवरी 2016 में ये खबरें आ रही थीं कि ये दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं लेकिन अचानक ही ब्रेकअप की खबरों ने इनके फैन्स को निराश कर दिया था। सुशांत ने अपने ब्रेकअप की ट्विटर पर लिखी थी। खबर थी कि इनके रिश्ते में आई दरार की वजह ये है कि अंकिता शादी करना चाहती थीं, वहीं सुशांत का अभी ऐसा कोई इरादा नहीं था। इन दिनों सुशांत का अफेयर एक्ट्रेस कीर्ति सैनन से चल रहा है। कीर्ति ने उन्हें बर्थडे पर विश भी किया है।
Happyyyy Birthday @itsSSR !! Keep that childlike smile always alive..! May you always stay as curious and excited as ever and may all that you wish for come true! pic.twitter.com/fFyd4Dtr3U
— Kriti Sanon (@kritisanon) January 21, 2018
सुशांत का टेलीविजन करियर
2008–2009: किस देश में है मेरा दिल – प्रीत ललित जुनेजा को रूप मा
2009–2011: पवित्र रिश्ता – मानव दामोदर देशमुख को रूप में
2010–2010: ज़रा नचके दिखा – (सीज़न 2) प्रतिभागी को रूप में
2010–2011: झलक दिखला जा 4 – प्रतिभागी को रूप में
सुशांत की फिल्में
2013 काय पो छे!
2013 शुद्ध देसी रोमांस
2014 पीके
2015 डिटेक्टिव ब्योमकेस बक्सि
2016 एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी
2017 राबता (अपकमिंग)
2018 चंदा मामा दूर के (अपकमिंग)
2018 ड्राइव (अपकमिंग)
2018 गुस्ताखियां (अपकमिंग)
2018 केदारनाथ (अपकमिंग)
2018 सोन चिरैय्या (अपकमिंग)
पुरस्कार और नामांकन
सुशांत को 2009 में इंडियन टेली अवार्ड्स की ओर से सबसे पॉपुलर अभिनेता (पवित्र रिश्ता) से सम्मानित किया गया।
2010 में जी गोल्ड अवार्ड्स बेस्ट एक्टर
भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार सबसे पॉपुलर अभिनेता
2013 स्टार गिल्ड पुरस्कार बेस्ट मेल डेब्यू (काय पो चे)
बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड-बिग स्टार टेलीविजन अभिनेता
स्क्रीन पुरस्कार बेस्ट मेल डेब्यू
जी सिने अवार्ड्स बेस्ट मेल डेब्यू
आईफा पुरस्कार बेस्ट लीडिंग एक्टर
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: ‘सोन चिरैया’ की शूटिंग शुरू, भूमि पेडनेकर के साथ रोमांस करेंगे सुशांत सिंह राजपूत
दैनिक भास्कर हिंदी: Padmaavat Dialogue Promo: रणवीर के खतरनाक लुक के साथ देखिए, जुबानी जंग
दैनिक भास्कर हिंदी: बिग बॉस से निकलते ही अर्शी खान अब बाहुबली से करेंगी रोमांस
दैनिक भास्कर हिंदी: सुशांत सिंह ने ठुकराई 15 करोड़ की डील, नहीं करेंगे फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन