जानिए क्या कारण है जो ये बॉलीवुड एक्टर्स नहीं डाल सकते भारत में वोट
डिजिटल डेस्क, मुबंई। चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 2019 के इन चुनावों में एक बार फिर नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। बॉलीवुड सितारों से लेकर क्रिकेटर सभी चुनावों में वोट डालने के लिये अपील करते हैं और इन चुनावों में वोट डालते हैं। चुनाव आयोग की यह मंशा रहती है कि हर भारतीय नागरिक वोट डाले। बॉलीवुड सितारों की बातों का भी काफी प्रभाव पड़ता है और लोग वोट डालने अपने घरों से निकलते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि बॉलीवुड के कुछ कलाकारों के पास वोट डालने का अधिकार नहीं है और इसके पीछे की वजह है उनका भारतीय नागरिक न होना। आज हम आपको उन बॉलीवुड सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके पास वोट डालने का अधिकार नहीं है।
फिल्म देहली बैली से पॉपुलर हुए चॉकलेटी हीरो इमरान खान की बात करें तो इनके पास अमेरिका की नागरिकता है। हालांकि ये पिछले कई सालों से भारत में काम कर रहे हैं, लेकिन भारत की नागरिकता इन्होंने अभि तक नहीं ली है।
फिल्म निर्देशक महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट काफी कम समय में तेजी से आगे बढ़ रही अभिनेत्री है। कम समय में उन्होंने बॉलीवुड में काफी अच्छी जगह बना ली है, लेकिन बता दें कि आलिया के पास ब्रिटिश पासपोर्ट है। आलिया की मां भी ब्रिटिश नागरिक है। यही वजह है कि कभी भी मीडिया ने आलिया भट्ट को वोट डालते कैप्चर नहीं किया है।
आज सर्वसेष्ट अभिनेत्रीयों में अपना नाम शामिल करने वाली और बाजीराव मस्तानी, पद्मावत जैसी हिट फिल्मों से दर्शकों के दिल पर राज करने वाली दीपिका पादूकोण भी भारतीय नागरिक नहीं है। इनका जन्म डेनमार्क में हुआ था और इनके पास वहीं की नागरिकता है। यही कारण है कि वे भारत में वोट नहीं डाल सकती हैं।
खतरों के खिलाडी यानि अक्षय कुमार आज देश के सबसे बडे अभिनेताओं में से एक है जिनकी फिल्मों को सफलता की गांरटी माना जाता है। अक्षय कुमार जिनका असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है। अक्षय का जन्म तो पंजाब में हुआ लेकिन इनके पास कनाडा की नागरिकता है और इसके लिये इन्होनें भारत की नागरिकता भी छोड़ दी है। हालांकि, अक्षय के बारे में ये जानकारी पहले ही मीडिया में पब्लिश हुई है। अप्रैल 2016 में यह खबर आई थी कि अक्षय को इंग्लैंड के हीथ्रो एयरपोर्ट पर उन्हें रोक दिया गया। तभी कई भारतीय लोगों को पहली बार पता चला कि वे एक कनाडाई नागरिक हैं और उनके पास कनाडा का पासपोर्ट है।
दूसरे देश की नागरिकता लेने पर रद्द हो जाती है भारत की सिटिजनशिप
The economist में छपी एक पुरानी रिपोर्ट में अक्षय कुमार ने कहा था कि उनके पास ड्यूअल सिटिजनशिप है, लेकिन भारतीय कानून के तहत कोई भारतीय दो देशों का एक साथ नागरिक नहीं हो सकता। दूसरे देश की नागरिकता लेते ही भारतीय सिटिजनशिप खारिज हो जाती है। Consulate General of India की एक वेबसाइट के मुताबिक, साथ ही ऐसा करने वाले को अपना भारतीय पासपोर्ट अनिवार्य तौर पर जमा भी कराना पड़ता है। ऐसा नहीं करने पर फाइन का भी प्रावधान है।
वोटिंग का अधिकार नहीं
हालांकि, कनाडाई नागरिकता लेने के बाद अक्षय कुमार 'ओवरसीज सिटिजन ऑफ इंडिया' हो सकते हैं। हालांकि, 'ओवरसीज सिटिजन' को भारत में आजीवन रहने का अधिकार तो मिलता है, लेकिन वोट देने या फिर चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं होता।
Created On :   12 March 2019 3:01 PM IST