जानिए अनुपम खेर के लिए क्या है सफलता के मायने

Know what success means for Anupam Kher
जानिए अनुपम खेर के लिए क्या है सफलता के मायने
जानिए अनुपम खेर के लिए क्या है सफलता के मायने
हाईलाइट
  • जानिए अनुपम खेर के लिए क्या है सफलता के मायने

नई दिल्ली, 9 मार्च (आईएएनएस)। मशहूर अभिनेता अनुपम खेर कहते हैं कि उनको अपने अतीत और काम पर गर्व है लेकिन वह इस दौरान प्राप्त हुए पुरस्कारों और उपलब्धियों को ही सिर्फ सहेजने में विश्वास नहीं रखते हैं।

अभिनेता के लिए सफलता के मायने वह नहीं है, जो इन्होंने बतौर कलाकार हासिल किया है बल्कि वह है, जो एक व्यक्ति के रूप में उनके पास है।

अनुपम खेर ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, मैंने दो साल पहले यह तय किया कि मैं फिर से नई शुरुआत करूंगा। जब मैं न्यूयॉर्क आया तो मैंने फैसला लिया कि इतने साल के दौरान मैंने जो कुछ भी किया है उसे मैं भूल जाऊंगा और उसे अब लोग ही याद रखेंगे। मैं सबका शुक्रगुजार हूं लेकिन में नई शुरुआत करूंगा।

उन्होंने आगे कहा, इस तरह इंडस्ट्री में यह मेरा दूसरा ही साल है और मुझे अभी बहुत कुछ करना है। मुझे अपने अतीत और काम पर गर्व है, लेकिन मैं उस तरह का व्यक्ति नहीं हूं कि अपने पुरस्कारों को ही सहेजने में लगा रहूं। दो साल पहले मैंने यह तय किया कि एक अंतराल के बाद अब सफर शुरू हुआ है। मुझे मालूम है और मुझे इस बात का भी भान है कि इन वर्षो में मैंने क्या सीखा है मैं जो कर रहा हूं उसमें उसका प्रयोग कर सकता हूं। मैं जिस तरह का व्यक्ति बन गया हूं उससे मैं खुश हूं। यह सबसे महत्वपूर्ण बात है।

न्यू एम्स्टर्डम स्टार ने आगे कहा, सफलता वह नहीं है जो आपको पुरस्कार या अवार्ड के रूप में मिला है। सफलता वह है जो आपको व्यक्ति के रूप में मिला है जिसमें चाहे आप दूसरे लोगों को प्रेरित कर सकते हैं या उनके लिए उदाहरण बन सकते हैं।

अनुपम खेर सात मार्च को 65 वर्ष के हुए हैं। वह इन दिनों न्यूयॉर्क में रहते हैं। इस साल उन्होंने अपना जन्म दिन अपने दोस्त व हॉलीवुड के मशहूर शख्सियत रॉबर्ट डी नीरो के साथ मनाया।

Created On :   9 March 2020 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story