क्या आपको याद है बॉलीवुड की हॉरर फिल्मों का ये GHOST

know why horror film actor anirudh agarwal samri leave Bollywood
क्या आपको याद है बॉलीवुड की हॉरर फिल्मों का ये GHOST
क्या आपको याद है बॉलीवुड की हॉरर फिल्मों का ये GHOST

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 80 का दशक तो आपको याद ही होगा, जब रामसे ब्रदर्स की हॉरर फिल्में लोगों को डराया करती थीं। इन फिल्मों भूत बने किरदार भी शायद आपको याद होंगे। हॉरर फिल्मों के भूत ‘सामरी’ का किरदार निभाने वाले अनिरुद्ध उर्फ अजय अग्रवाल लंबे अरसे से फिल्मों से गायब हैं। लंबे-लंबे दांतों, लाल आंखें और चेहरे पर खून के निशान से डराने वाले अनिरुद्ध साढ़े 6 फीट लंबे हैं। क्या आपको पता है कि क्यों हिंदी फिल्मों में भूत का किरदार निभाने वाला ये अभिनेता अब कहां है। 

 

 

बीमारी ने फिल्मों से किया दूर

 

हम आपको बता दें कि अनिरुद्ध को उनके ही शरीर की वजह से फिल्मों से दूरी बनानी पड़ गई। कमर और पीठ में दर्द की वजह से फिल्मों से उनकी दूरी बनती गई। यही नहीं लगातार बीमार और परेशान रहने की वजह से उनके रोल भी दूसरे कलाकारों की दिए जाने लगे। आखिरकार उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली और फिलहाल अपना बिजनेस संभाल रहे हैं।

 

 

सामरी के किरदार ने फेमस किया


बताया जाता  है कि अनिरुद्ध 100 रुपए लेकर मुंबई आए थे। अनिरुद्ध ने आईआईटी रुड़की से सिविल इंजीनियरिंग की थी। इसके बाद वो मुंबई चले आए।  68 साल के अनिरुद्ध अग्रवाल का जन्म 1 दिसंबर, 1949 को देहरादून में हुआ था। साल 2010 के बाद से वो फिल्मों और टीवी में नजर नहीं आए हैं। अनिरुद्ध आखिरी बार 2010 में रिलीज हुई प्रोड्यूसर-डायरेक्टर विल्सन लुईस की हॉरर फिल्म "मल्लिका" में नजर आए थे। इसमें भी उन्होंने "सामरी" का रोल ही प्ले किया था।  इस फिल्म में उनके साथ हिमांशु मलिक, सुरेश मेनन, शीना नायर, राजेश खेरा और मामिक जैसे एक्टर्स ने काम किया था।

 

 


 

 

इन फिल्मों में किया काम

 

अनिरुद्ध ने सबसे पहले बंद दरवाजा में नजर आए थे, इसके बाद पुराना मंदिर, बैंडिट क्वीन, सामरी, आज का अर्जुन, जादूगर, मर मिटेंगे, राम लखन, मेला, तलाश, तुम मेरे हो, बचाओ : इनसाइड भूत है और मल्लिका जैसी फिल्मों में में नजर आए। वह जीटीवी के पॉपुलर सीरियल "जी हॉरर शो" के अलावा "मानो या ना मानो" जैसी सीरियल में भी काम कर चुके हैं। अनिरुद्ध हॉलीवुड मूवी सच अ लॉन्ग जर्नी और रुडयार्ड किपलिंग की "द जंगल बुक" में भी दिख चुके हैं।


 

Created On :   5 Feb 2018 1:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story