भारत की पहली ट्रांसक्वीन-2017 बनी कोलकाता की निताशा
डिजिटस डेस्क, कोलकत्ता। मिस इंडिया, मिस वर्ल्ड और मिस यूनीवर्स के जैसे कॉन्टेस्ट के बारे में तो आपने कई बार सुना है लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब देश में थर्ड जेंडर के लिए भी कॉन्टेस्ट होने लगे हैं। जी हां, हाल ही दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम में मिस ट्रांसक्वीन इंडिया नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कॉन्टेस्ट के दौरान देश के विभिन्न राज्यों के ट्रांसजेंडर्स ने पार्टीसिपेट किया। इस प्रतियोगिता के दौरान कोलकात्ता की निताशा ने मिस ट्रांस क्वीन का खिताब जीता है।
इस कॉन्टेस्ट की विनर बनने के बाद निताशा को थाईलैंड में होने वाले मिस इंटरनेशनल ट्रांसक्वीन में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करने का शानदार मौका मिला है। कार्यक्रम में मिस ट्रांस सेक्सुअल ऑस्ट्रेलिया इंटरनेशनल लेटिसिया फिलिसिया रवीना ने विजेताओं का ताज पहनाया। इस कॉन्टेस्ट की विनर बनने के बाद निताशा को थाईलैंड में होने वाले मिस इंटरनेशनल ट्रांसक्वीन में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करने का शानदार मौका मिला है।
निताशा की उम्र 26 साल है और वे बिजनेस मैनेजमेंट से मास्टर कर रही हैं। वहीं मणिपुर से ताल्लुख रखने वाली लोईलोई पहली रनरअप रहीं। जो कि 23 साल की हैं। इस प्रतियोगिता में चेन्नई की रहने वाली रगाया सेकेंड रनरअप रहीं, जो कि 24 साल की हैं। आपको बता दें कि इस कॉन्टेस्ट देश से 1500 से अधिक ट्रांसजेंडर्स ने भाग लिया था।
Created On :   30 Aug 2017 4:06 PM IST