कोविड-19 : कोलकाता की सड़कों को देखकर चौंके अमिताभ
- कोविड-19 : कोलकाता की सड़कों को देखकर चौंके अमिताभ
मनोरंजन, 24 मार्च (आईएएनएस)। कोरोनावायरस के कहर के चलते अपने पसंदीदा शहर कोलकाता की सूनी सड़कों को देखकर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन बेहद चौंक गए हैं।
ट्विटर पर उनके किसी प्रशंसक ने हावड़ा ब्रिज, रेड रोड और कोलकाता के अन्य हिस्सों की कुछ तस्वीरें साझा की है, जो कि लॉकडाउन के चलते बिल्कुल खाली पड़ी हुई हैं, अब इन तस्वीरों को देखकर इन पर यकीन कर पाना बिग बी के लिए काफी मुश्किल हो रहा है।
तस्वीरों को रीट्वीट करते हुए अमिताभ ने लिखा, यह अविश्वसनीय है..खासकर उनके लिए जो कभी कोलकाता में रहे हैं और रह रहे हैं..यह हावड़ा ब्रिज, रेड रोड है, एयरपोर्ट को जाने वाली फ्लाईओवर..इन दृश्यों पर यकीन कर पाना मुश्किल है।
कोलकाता का अमिताभ बच्चन की जिंदगी में एक अहम स्थान है। सन 1962 में उन्हें इसी शहर में अपनी पहली नौकरी मिली थी, बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने से पहले 1968 तक वह इसी शहर में रहा करते थे।
इस बीच, सोमवार को नोवेल कोरोनावायरस से इस राज्य में पहली मौत होने की खबर आई है। कोरोनावायरस से संक्रमित 57 वर्षीय दमदम इलाके के निवासी इस शख्स को शनिवार को यहां के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसने बीते कल अपनी आखिरी सांस ली।
Created On :   24 March 2020 6:00 PM IST