कोविड-19 : बेन एफ्लेक, मैट डेमन ने पोकर के जरिए 17.5 लाख डॉलर जुटाए

Kovid-19: Ben Affleck, Matt Damon raised $ 17.5 million through poker
कोविड-19 : बेन एफ्लेक, मैट डेमन ने पोकर के जरिए 17.5 लाख डॉलर जुटाए
कोविड-19 : बेन एफ्लेक, मैट डेमन ने पोकर के जरिए 17.5 लाख डॉलर जुटाए

लॉस एंजेलिस, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। वैश्विक महामारी काफी तेजी के साथ हर जगह अपना पैर पसार रही है, इसी बीच हॉलीवुड के सुपरस्टार बेन एफ्लेक और मैट डेमन ने पोकर के जरिए कोरोनावायरस राहत कार्य के लिए 17.5 लाख डॉलर जुटाए हैं।

वेबसाइट डेलीमेल के रिपोर्ट के अनुसार, एफ्लेक और डेमन ने बड़े नामों की सूची का नेतृत्व किया, जो एक ऑनलाइन सेलिब्रिटी पोकर टूर्नार्मेंट, ऑल इन फॉर अमेरिका चैरिटी के लिए एकजुट हुए। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच जरूरतमंदों को भोजन वितरित करने वाले गैर-लाभकारी संगठन, फीडिंग अमेरिका के लिए 17.5 लाख डालर जुटाए गए।

अभिनेता अफ्लेक वर्तमान में अभिनेत्री एना डी अरामास के साथ डेट कर रहे हैं।

Created On :   16 April 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story