कोविड-19 : सेलेब्रिटीज ऐसे बिता रहे हैं अपना खाली वक्त
- कोविड-19 : सेलेब्रिटीज ऐसे बिता रहे हैं अपना खाली वक्त
नई दिल्ली, 21 मार्च (आईएएनएस)। कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच शूटिंग वगैरह बंद हो जाने के चलते सेलेब्रिटीज के पास अभी काफी खाली समय है, ऐसे में वे पसंदीदा काम कर इस वक्त का सदुपयोग कर रहे हैं। आइए, देखते हैं कि बॉलीवुड के सितारें इस दौरान अपने किन-किन पसंदीदा कामों पर गौर फरमा रहे हैं।
करीना कपूर खान : अभिनेत्री करीना कपूर खान फिलहाल अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ कुछ अच्छा वक्त बिता रही हैं। अभी हाल ही में एक तस्वीर में करीना किताब पढ़ती नजर आ रही थीं।
विक्की कौशल : अभिनेता विक्की कौशल इस वक्त ज्यादा से ज्यादा ध्यान अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं। क्वॉरेंटाइन में रहने के इस दौर में वह डंबल व फिटनेस से जुड़े अन्य उपकरणों को खरीदने में व्यस्त हैं।
प्रियंका चोपड़ा जोनस : प्रियंका इस वक्त अपने पालतू कुत्ते संग अपना खाली समय बिता रही हैं।
आलिया भट्ट : आलिया इस वक्त या तो अपने परिवार के सदस्यों संग व्यस्त हैं या वह पसंदीदा किताबों में ध्यान लगा रही हैं।
शिल्पा राव : मशहूर गायिका शिल्पा राव इस वक्त घर में रहकर गाने सुनकर अपने संग वक्त बिता रही हैं।
Created On :   21 March 2020 9:30 AM IST