कोविड-19 : डेक्स शेपर्ड ने अपने हाथों से हटाया पिन

Kovid-19: Dex Shepard removes pin from his hands
कोविड-19 : डेक्स शेपर्ड ने अपने हाथों से हटाया पिन
कोविड-19 : डेक्स शेपर्ड ने अपने हाथों से हटाया पिन

डिजिटल डेस्क, लॉस एंजेलिस, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्री क्रिस्टन बेल के पति डेक्स शेपर्ड ने कोविड-19 लॉकडाउन के बीच अपने हाथ से एक सर्जिकल पिन को खुद ही निकाल दिया। एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, व्हेन इन रोम, इम्प्लोइ ऑफ द मंथ, और लेट्स गो टू प्रिसन जैसी फिल्मों में काम कर चुके शेपर्ड(45) का एक हाथ टूटा है। उन्होंने यह खुलासा किया है कि चोट कैसे लगी, लेकिन अपने प्रशंसकों को दिखाया कि इसे कैसे ठीक किया जाए।

बेल ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने दिखाया कि उनके पति कैसे पिन निकाल रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि शेपर्ड अपने फोन पर डॉक्टर से बात कर रहे हैं और अपने हाथों से पूरी तरह से पिन निकाल रहे हैं। वीडियो में वे कह रहे हैं, मैं प्रक्रिया शुरू करने जा रहा हूं। ओह हां, यह अजीब लगता है। कहीं भी खून नहीं बह रहा है। मैं आपका काम करने जा रहा हूं डॉक्टर। मैं अपने रिज्यूमे में पिन हटाना भी जोड़ने जा रहा हूं। बेल ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, मैं खुद ही अपनी सर्जरी कर सकता हूं।

 

Created On :   26 April 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story