कोविड-19 प्रभाव : ऋषि कपूर पाकिस्तान के नागरिकों के प्रति चिंतित
- कोविड-19 प्रभाव : ऋषि कपूर पाकिस्तान के नागरिकों के प्रति चिंतित
मुंबई, 20 मार्च (आईएएनएस)। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का मानना है कि यह अपने दंभ को बनाए रखने का वक्त नहीं है, बल्कि अभी हमें इस बड़ी समस्या का सामना साथ में मिलकर करना चाहिए, जो कोरोनावायरस के रूप में सामने आई है।
अभिनेता ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के नागरिकों को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की।
ऋषि कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा, पूरे सम्मान के साथ, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भी अपने देश को पर्याप्त सावधानी बरतने की सलाह देनी चाहिए। पाकिस्तान के लोग भी हमारे प्रिय हैं। एक वक्त था, जब हम सब एक थे और हम चिंतित भी हैं। यह एक वैश्विक संकट है। कोई दंभ यहां मायने नहीं रखता।
ऋषि के इस बयान की तारीफ में पाकिस्तानी गायक शफकत अमानत अली ने कहा, आपके इन प्यारे लफ्जों के लिए आपको शुक्रिया। आपको खूब सारा प्यार और सम्मान। आप सही हैं, हम सभी इस घड़ी में साथ हैं और इसका नाता किसी एक देश से नहीं, बल्कि मानवता से है। इंसानियत जिंदाबाद! उम्मीद करता हूं कि हम इस संकट से जल्द ही उबर पाएंगे।
Created On :   20 March 2020 5:31 PM IST