कोविड-19 : प्राग में फाल्कन एंड विंटर सोल्जर की शूटिंग रद्द
- कोविड-19 : प्राग में फाल्कन एंड विंटर सोल्जर की शूटिंग रद्द
लॉस एंजेलिस, 11 मार्च (आईएएनएस)। घातक कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते सावधानी बरतते हुए फाल्कन एंड विंटर सोल्जर की आगामी सीरीज की प्राग में शूटिंग को टाल दिया गया है।
वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, चेक सरकार की ओर से फिल्मों के प्रदर्शन, प्राथमिक और हाई स्कूलों की कक्षाओं, खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक लगाए जाने के बाद इस कदम को उठाया गया।
फाल्कन एंड विंटर सोल्जर की शूटिंग पिछले हफ्ते प्राग में शुरू हुई थी, लेकिन अब इसकी पूरी टीम अटलांटा लौट गई है।
सीरीज में मार्वेल सिनेमैटिक यूनीवर्स से एंथनी मैकी और सेबेस्टियन स्टैन अपने किरदारों को दोहराने के लिए तैयार हैं और इनके साथ ही इसमें डेनियल ब्रुह्ल, एमिली वैन-कैंप और व्याट रसेल भी हैं। इस सीरीज में कुल छह एपिसोड होंगे, जिनका प्रसारण अगस्त में डिज्नी प्लस में होगा।
Created On :   11 March 2020 4:00 PM IST