कोविड-19 : दर्जी को नहीं बुला पाईं, तो नीना खुद ही सिलने लगीं पर्दे

Kovid-19: Nina started stitching the curtains herself if she could not call the tailor
कोविड-19 : दर्जी को नहीं बुला पाईं, तो नीना खुद ही सिलने लगीं पर्दे
कोविड-19 : दर्जी को नहीं बुला पाईं, तो नीना खुद ही सिलने लगीं पर्दे
हाईलाइट
  • कोविड-19 : दर्जी को नहीं बुला पाईं
  • तो नीना खुद ही सिलने लगीं पर्दे

मुंबई, 24 मार्च (आईएएनएस)। कोरोनावायरस के इस प्रकोप के दौरान सेल्फ-क्वारेंटाइन में रहते हुए बॉलीवुड सेलेब्रिटीज बर्तन धोने से लेकर घर की साफ-सफाई तक हर काम को खुद ही अंजाम दे रहे हैं। दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता भी घर में कपड़े सिलते हुए नजर आईं।

मुक्ते श्वर में अभी अपने घर में समय बिता रहीं नीना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह अपने घर के पर्दे सिलते हुए नजर आ रही हैं। नीना यह काम फिलहाल खुद ही कर रही हैं, क्योंकि चारों ओर कोविड-19 के इस खतरे के बीच वह दर्जी को बुलाने में असमर्थ रहीं।

नीना ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, अरे यार कच्ची हो गई सबके सामने।

इस वीडियो में वह लोगों को अपने स्कूल के दिनों में होम सांइस की कक्षाओं के बारे में भी बताती नजर आ रही हैं, जहां पर उन्होंने सिलाई करना सीखा था।

अभिनय की दिशा में काम की बात करें, तो नीना आने वाले समय में नेटफ्लिक्स के शो मसाबा मसाबा में अपनी बेटी मसाबा के साथ नजर आएंगी।

Created On :   24 March 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story