कोविड-19 के चलते फिल्म 83 की रिलीज पर लगी रोक

Kovid-19 prohibits release of film 83
कोविड-19 के चलते फिल्म 83 की रिलीज पर लगी रोक
कोविड-19 के चलते फिल्म 83 की रिलीज पर लगी रोक
हाईलाइट
  • कोविड-19 के चलते फिल्म 83 की रिलीज पर लगी रोक

मुंबई, 20 मार्च (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की आगामी बहु-प्रतीक्षित फिल्म 83 की रिलीज पर फिलहाल दुनिया भर में फैले कोरोनावायरस के घातक प्रकोप के बीच रोक लगा दी गई है।

यह फिल्म पहले 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी।

फिल्म में पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव की भूमिका निभा रहे रणवीर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, कोविड-19 के हालिया प्रकोप और स्वास्थ्य को लेकर बढ़ती चिंता की बात को ध्यान में रखते हुए 83 की रिलीज पर रोक लगा दी गई है। एक बार स्थिति सामान्य होने पर हम इसकी रिलीज के बारे में कोई फैसला लेंगे।

उन्होंने आगे लिखा, हम प्रशंसकों से सभी जरूरी सावधानियां बरतने और अपने प्रियजनों का ख्याल रखने की अपील करते हैं। 83 रूकावटों का सामना करने वाली एक फिल्म है और उम्मीद करते हैं कि हम जल्द ही इसे पार कर वापस आ पाएंगे।

रणवीर ने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 83 सिर्फ हमारी फिल्म नहीं है बल्कि यह पूरे देश की फिल्म है, लेकिन स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोपरि है। सुरक्षित रहें और ख्याल रखें। हम जल्द ही वापस आएंगे।

फिल्म की कहानी साल 1983 के क्रिकेट विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर आधारित है।

Created On :   20 March 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story