कोविड-19 : रहमान ने 99सॉन्ग्स का पूरा एल्बम जारी किया

Kovid-19: Rahman Releases 99 Songs Full Album
कोविड-19 : रहमान ने 99सॉन्ग्स का पूरा एल्बम जारी किया
कोविड-19 : रहमान ने 99सॉन्ग्स का पूरा एल्बम जारी किया
हाईलाइट
  • कोविड-19 : रहमान ने 99सॉन्ग्स का पूरा एल्बम जारी किया

चेन्नई, 21 मार्च (आईएएनएस)। ऑस्कर-विजेता कंपोजर रहमान ने अपनी आगामी फिल्म 99सॉन्ग्स के पूरे एल्बम को रिलीज कर दिया है। उन्होंने कहा कि वे इस कठिन परिस्थिति में लोगों को मनोरंजित करने का प्रयास कर रहे हैं।

रहमान ने शुक्रवार को ट्वीट किया, आगामी फिल्म 99सॉन्ग्स के पूरे एल्बम को 20 मार्च को रिलीज करने के साथ इन कठिन समय में आपको मनोरंजित करने का एक प्रयास। इसमें 14 ट्रैक शामिल हैं। अपने घोसले में फंसे सभी पंक्षी अपने कवर्स को पोस्ट करें।

99सॉन्ग्स के माध्यम से रहमान लेखन-प्रोडक्शन के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं।

इस रोमांटिक फिल्म का निर्देशन नवोदित निर्देशक विश्वेश कृष्णामूर्ति कर रहे हैं।

Created On :   21 March 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story