कोविड संक्रमित तेलुगू अभिनेता राजशेखर की हालत गंभीर नहीं

Kovid infected Telugu actor Rajasekhars condition not critical
कोविड संक्रमित तेलुगू अभिनेता राजशेखर की हालत गंभीर नहीं
कोविड संक्रमित तेलुगू अभिनेता राजशेखर की हालत गंभीर नहीं
हाईलाइट
  • कोविड संक्रमित तेलुगू अभिनेता राजशेखर की हालत गंभीर नहीं

हैदराबाद, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। कोविड से संक्रमित वरिष्ठ टॉलीवुड अभिनेता राजशेखर की हालत गंभीर नहीं है। यह जानकारी उनकी बेटी व अभिनेत्री शिवात्मिका राजशेखर ने गुरुवार को दी।

शिवात्मिका ने कहा, आप सभी ने जितना प्यार और शुभकामनाएं दी है, उसके लिए मैं जितना भी शुक्रिया अदा करूं वह कम होगा। लेकिन कृपया जान लें कि वह गंभीर हालत में नहीं है। उनकी हालत स्थिर है और बेहतर हो रहे हैं। कृपया फर्जी खबरें न फैलाएं।

उन्होंने कहा कि उनके पिता संक्रमण से डटकर सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हालांकि यह मुश्किल साबित हो रहा है।

उन्होंने कहा, हम मानते हैं कि यह आपकी प्रार्थना, प्यार और शुभकामनाएं हैं जो हमारी रक्षा करते हैं और हमें आगे बढ़ाते रहते हैं। मैं यहां आपसे नन्ना के (पिताजी) शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करने के लिए कह रही हूं। आपके प्यार के साथ, वह और मजबूत हो जाएंगे।

राजशेखर ने शनिवार को पुष्टि की कि उनके पूरे परिवार का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है।

उन्होंने कहा, दोनों बच्चे इससे पूरी तरह से बाहर हैं, जीविता और मैं बहुत बेहतर महसूस कर रहे हैं और जल्द ही घर वापस आ जाएंगे।

गौरतलब है कि राजशेखर के स्वास्थ्य की स्थिति को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे, जिसके बाद यह बयान सामने आया है।

एमएनएस/एसजीके

Created On :   22 Oct 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story