जब इंस्टाग्राम पर इस मॉडल का SEX हो गया लाइव, 39 लाख लोग करते हैं फॉलो
डिजिटल डेस्क, न्यूयार्क। अमेरिका की स्टार मॉडल क्रिस्टीन हैंचर उस वक्त चर्चा का विषय बन गईं जब इस मॉडल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो को लाइव कर दिया। ये कोई सामान्य वीडियो नहीं था। ये क्रिस्टीन और उनके बॉयफ्रेंड के सेक्स का वीडियो था जो गलती से इंस्टाग्राम पर लाइव हो गया था। बता दें कि यह वीडियो 3 मिनट तक लाइव हुआ।
सिर्फ ऑडियो हुआ लाइव
इस वीडियो के लाइव होने के बाद जब क्रिस्टीन को ख्याल आया तो उन्होंने अपने फॉलोवर्स से माफी मांगी और इस वीडियो को हटा लिया। जिससे इस मॉडल की इज्जत जाने से बच गई क्योंकि इस लाइव वीडियो के दौरान उनका फोन उल्टा रखा हुआ था, जिसके चलते इस लाइव ब्रॉडकास्ट में वीडियो नजर नहीं आया केवल ऑडियो ही लाइव हो सका।
39 लाख लोग करते हैं फॉलो
अमेरिका की इस मॉडल की उम्र 18 वर्ष है साथ ही इन्हें इंस्टाग्राम पर करीब 39 लाख लोग फॉलो करते हैं। बता दें कि जब क्रिस्टीन का वीडियो लाइव हुआ था। उस वक्त 14 हजार लोग इसे लाइव देख रहे थे।
लोगों ने इस तरह लगाई लताड़
इस वीडियो के लाइव होने के बाद क्रिस्टीन हैंचर ने अपने फॉलोवर्स से माफी मांगते हुए कहा कि उन्होंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया। यह उनके लिए भी बेहद शर्मनाक और असुविधाजनक था। इस बात पर उनके फॉलोवर्स ने कुछ इस तरह से उन्हें लताड़ लगाई....
- माफी मांगने से कुछ नहीं होता। आगे से अपना फोन बंद रखना।
- चलो इस बहाने कुछ लोगों ने तुम्हारे पेज पर विजिट तो किया।
- ये सस्ती लोकप्रियता पाने का आसान तरीका है। तीन मिनट में मीडिया में आ गई तुम।
Created On :   12 Oct 2017 8:54 PM IST