कृति ने पुलकित के बनाए चीज सैंडविच का लुत्फ लिया

Kriti enjoys Pulkits Cheese Sandwich
कृति ने पुलकित के बनाए चीज सैंडविच का लुत्फ लिया
कृति ने पुलकित के बनाए चीज सैंडविच का लुत्फ लिया

मुंबई, 29 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री कृति खरबंदा लॉकडाउन के इस समय में अपने प्रेमी व अभिनेता पुलकित सम्राट संग अच्छा वक्त बिता रही हैं और इस दौरान पुलकित तरह-तरह के लजीज पकवान बनाकर कृति को हैरत में डाल दे रहे हैं।

कृति ने इंस्टाग्राम पर चीज सैंडविच की एक तस्वीर साझा कीं, जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, मेरे जैसे किसी शख्स के बनाए हुए मेरे जैसा चीज सैंडविच। वह यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि उनकी रानी खुश रहें।

पुलकित ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, मेहनत!

अभिनय की बात करें, तो कृति आखिरी बार अनीस बज्मी की फिल्म पागलपंती में नजर आई थीं, जिसमें पुलकित सहित जॉन अब्राहम, अरशद वारसी, अनिल कपूर, इलियाना डीक्रूज और सौरभ शुक्ला जैसे कलाकार भी थे।

आने वाले समय में वह बीजॉय नांबियार की फिल्म तैश में नजर आएंगी, जो कि अगले साल रिलीज होगी।

Created On :   29 May 2020 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story