कृति खरबंदा ने पुलकित सम्राट को माइनं कहा

Kriti Kharbanda called Pulkit Samrat as mine
कृति खरबंदा ने पुलकित सम्राट को माइनं कहा
कृति खरबंदा ने पुलकित सम्राट को माइनं कहा

मुंबई, 14 मई (आईएएनएस)। अभिनेता पुलकित सम्राट ने अपने सोशल मीडिया पर एक नई फोटो पोस्ट की, जिसपर उनकी तथाकथित प्रेमिका की एक टिप्पणी ने प्रशंसको ध्यान अपनी ओर खींचा।

पुलकित ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की , जिसमें वह अपने पेट ड्रोगो के साथ कैमरे की तरफ देखते हुए दिखाई दे रहे हैं।

उन्होंने पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा, सबसे क्यूट कौन।

जिसका जवाब देते हुए कृति ने दिल वाले इमोजी के साथ लिखा, माइन।

अभिनेत्री ने पुलकित द्वारा बनाई गई स्वादिष्ट दिखने वाली डिश की एक तस्वीर साझा की।

उन्होंने कैप्शन मे लिखा, आप सबसे बेस्ट हो।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, दोनों को अनीस बज्मी की कॉमेडी फिल्म पागलपंती में देखा गया था।

Created On :   14 May 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story