कृति खरबंदा ने सच्चे प्यार की तस्वीर साझा की

Kriti Kharbanda shared the picture of true love
कृति खरबंदा ने सच्चे प्यार की तस्वीर साझा की
कृति खरबंदा ने सच्चे प्यार की तस्वीर साझा की
हाईलाइट
  • कृति खरबंदा ने सच्चे प्यार की तस्वीर साझा की

मुंबई, 21 जुलाई (आईएएनएस)। कृति खरबंदा ने अपने नए सोशल मीडिया पोस्ट में पेट पैशन और सच्चे प्यार के बारे में बात की है।

कृति ने अपने इंस्टाग्राम पर कथित प्रेमी पुलकित सम्राट के पेट डॉग ड्रोगो की तस्वीर साझा की, जिसमें वह ड्रोगो को चूमती नजर आ रही हैं।

उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, सच्ची वाला प्यार।

फोटो शेयरिंग वेबसाइट पर इस तस्वीर को 1.73 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।

कृति ड्रोगो के बहुत करीब हैं, वह हमेशा उसकी तस्वीर साझा करती रहती हैं।

इस महीने की शुरुआत में, कृति खरबंदा ने पुलकित सम्राट और अपने पालतू डॉग ड्रोगो का फर्श पर सोते हुए ली गई तस्वीर पोस्ट की है।

वर्कफ्रंट ती बात करें तो, कृति आखिरी बार अनीस बज्मी की कॉमेडी फिल्म पागलपंती में पर्दे पर दिखाई दी थीं, जिसमें पुलकित, जॉन अब्राहम, अरशद वारसी, अनिल कपूर, इलियाना डीक्रूज और सौरभ शुक्ला भी थे। वह अगली बार फिल्म तैश में दिखाई देंगी।

Created On :   21 July 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story