कृति सैनन ने घरेलू हिंसा को कहा इट्स नॉट ओके

Kriti Sanon called domestic violence its not okay
कृति सैनन ने घरेलू हिंसा को कहा इट्स नॉट ओके
कृति सैनन ने घरेलू हिंसा को कहा इट्स नॉट ओके

मुंबई, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। देशव्यापी लॉकडाउन के बीच घरेलू हिंसा के मामलों की रिपोर्ट करने का आग्रह करते हुए अभिनेत्री कृति सैनन ने सोशल मीडिया पर एक कविता का पाठ किया। उन्होंने कहा घरेलू हिंसा ठीक नहीं है।

कृति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कविता सुनाते हुए वीडियो शेयर किया है। इसमें कृति ने बताया है कि ये कविता उन्होंने काफी पहले 11वी क्लास में लिखी थी मगर क्योंकि वो इसके बारे में काफी सोचती हैं इसलिए उन्हें ये अब तक याद है।

पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, खुद के लिए खड़े हों और रिपोर्ट दर्ज करवाएं.. क्योकिं इट्स नॉट ओके। ये हार्ट ब्रेकिंग हैं कि लॉकडाउन पीरियड में देश में घरेलू हिंसा के केस दोगुने हो गए हैं। इनमें से 700 केस पंजाब के हैं। और ये वो हैं जिन्हें रजिस्टर करवाया गया है। सोचिए अब तक कितने ऐसे हैं जिनकी शिकायत तक नहीं करवाई गई होगी। अपने लिए खड़े हो जाओ। ये ठीक नहीं है कि कोई आपको फिजिकली तकलीफ दे। चाहे जो भी वजह हो ये ठीक नहीं है।

उन्होंने कहा, अगर आपके साथ घरेलू हिंसा होता है तो आप रिपोर्ट करें। मैंने इस कविता को तब लिखा जब एक दिन हमारी हाउस हेल्पर मेरी मां को अपनी कहानी बता कर रो रही थी। उन्होंने बताया कि किस तरह उनके पति शराब पीकर उन पर हाथ उठाते थे। अपनी हाउस हेल्पर की कहानी सुनकर कृति ने कविता तैयार की थी।

Created On :   28 April 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story