कृति सैनन बहन नूपुर को मानती हैं भाई, शेयर की तस्वीर
मुंबई, 3 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन अपनी बहन नूपुर सैनन को ही भाई मानती हैं। अभिनेत्री ने रक्षा बंधन के अवसर पर बहन के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह बहन नुपूर को राखी बांधती नजर हा रही हैं।
कृति ने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, मुझे वह क्षण याद है जब मैंने तुम्हें पहली बार पकड़ा था.या हो सकता है कि मैंने अपने दिमाग में सिर्फ उस स्मृति का अपना संस्करण बनाया हो.. तुम इतनी कीमती हो कि मुझे लगा कि तुम्हें बहुत ही सावधानी और प्यार से पकड़ना चाहिए। तुम्हारी हिफाजत करना और तुम्हें हंसाना। मैने कभी भाई को मिस नहीं किया। क्योंकि मुझे पता था कि मुझे हमेशा के लिए मेरा सबसे अच्छा दोस्त मिल गया है . मुझे पता है कि मेरे बुरे समय में तुम्हारे पास मुझे हंसाने की क्षमता है। तुम सेकंडों में मुझे गुस्सा भी दिलाती हो। लव यू नुप्स। हमेशा बच्चे की तरह हंसती रहो।
नूपुर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह कृति की कलाई पर राखी बांधती नजर आ रही हैं।
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, उस बहन के लिए जिसने मुझे किसी भी भाई से ज्यादा सुरक्षित रखा है .. हैप्पी रक्षाबंधन।
Created On :   3 Aug 2020 6:00 PM IST