कृति सनोन ने बहन नूपुर से करवाया क्वारंटाइन हेयर कट

Kriti Sanon got quarantine hair cut from sister Nupur
कृति सनोन ने बहन नूपुर से करवाया क्वारंटाइन हेयर कट
कृति सनोन ने बहन नूपुर से करवाया क्वारंटाइन हेयर कट

मुंबई, 21 मई (आईएएनएस)। लॉकडाउन की वजह से देशभर में सैलून और ब्यूटी पार्लर्स भी बंद हैं। ऐसे में मजबूरन अभिनेत्री कृति सनोन को अपनी बहन नूपुर सनोन से क्वारंटाइन कट करवाना पड़ा।

कृति ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज में खुद के साथ नूपुर की बूमरैंग वीडियो और तस्वीरें साझा कीं।

बूमरैंग वीडियो में, नूपुर, कृति के बाल कटवाने का सुझाव देते नजर आ रहीं हैं। बूमरैंग वीडियो मेंकैंची और पानी की एक स्प्रे बोतल भी रखी दिखाई दे रही है।

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, चलो शुरू करते हैं। नूपुर सनोन।

दूसरी तस्वीर में नूपुर कृति के लंबे बालों को काटती हुई दिखाई देती हैं। तस्वीर में कृति सहमी-सहमी सी दिखाई दे रही हैं।

उन्होंने लिखा, इसके लिए थोड़ी प्रतीक्षा करें..अपना लुक कल पोस्ट करुंगी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति आगामी फिल्म मिमी में दिखाई देंगी, जो लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित है। यह फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता 2011 की मराठी फिल्म माला आई विचाई का रीमेक है।

Created On :   21 May 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story