कृति सैनन ने याद किया स्टेज परफॉमेंस

By - IANS News |3 Jun 2020 9:00 AM GMT
कृति सैनन ने याद किया स्टेज परफॉमेंस
मुंबई, 3 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन इन दिनों अपने स्टेज परफॉरमेंस के दिनों को याद कर रही हैं।
कृति ने सोशल मीडिया पर अपने स्टेज परफॉरमेंस का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह लाल रंग का लहंगा और काले रंग की चोली पहने दिखाई दे रही हैं। वीडियो में अभिनेत्री कजरा रे कजरा रे पर ठुमका लगाते नजर आ रही हैं।
उन्होंने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, स्टेज परफॉमेंस को मिस कर रही हूं। वो एनर्जी वो, वो गाने और वो लोगों की आवाज, जिससे डांस करने वालों को लगातार सुपर एनर्जी मिलती रहती है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, कृति को आखिरी बार फिल्म पानीपत में पार्वती बाई का किरदार निभाते हुए देखा गया था। अभिनेत्री को अगली बार फिल्म मिमी में देखा जाएगा।
--आईएएएनएस
Created On :   3 Jun 2020 2:30 PM GMT
Tags
Next Story