राब्ता के लिए उत्साहित कृति, सीखी घुड़सवारी, मार्शल आर्ट

kriti sanons very excited for raabta
राब्ता के लिए उत्साहित कृति, सीखी घुड़सवारी, मार्शल आर्ट
राब्ता के लिए उत्साहित कृति, सीखी घुड़सवारी, मार्शल आर्ट

टीम डिजिटल, मुंबई.  कृति सेनन किसी फिल्मी परिवार से ताल्लुक नहीं रखतीं, लेकिन अब वे किसी पहचान की मोहताज नहीं, उनकी फिल्म राब्ता इसी सप्ताह बडे़ पर्दे पर देखने मिलेगी। कृति ने फिल्म से जुडे़ हुए अपने अनुभव मीडिया के साथ कुछ इस तरह बांटे...

मैं इसे आज वाली लड़की से ज्यादा रिलेट कर सकूंगी। ऐसी वाली लड़की मैं आसपास देख सकती हूं। बुडापेस्ट में रहती है और चॉकलेट शॉप चलाती है। शायद वह मेरे जैसी हो। शायद लोग ऐसे ही बातें करते हैं। ये लड़की थोड़ी विचित्र है। वह किसी भी चीज का निर्णय नहीं ले सकती है और इतनी अनिश्चित रहती है कि बोलती कुछ तथा करती कुछ और है। उसे बहुत बुरे सपने आते हैं। ये सपने उसे क्यों आते हैं, ये उसे नहीं पता है। वह कहीं न कहीं उसके साथ जी रही है लेकिन साथ में ही बहुत लविंग है।  

इस फिल्म के लिए मुझे मेरी चाल-ढाल में अंतर लाना पड़ा, क्योंकि इसमें मैं एक ऐसी राजकुमारी बनी हूं, जो लड़ सकती है, युद्ध कर सकती है, तो मुझे चलते समय सधी हुई चाल और लड़ते हुए वैसे ही सधे हुए तरीके को जीना पड़ा। मैंने मार्शल आर्ट्स सीखा, घुड़सवारी सीखी, आमने-सामने की लड़ाई सीखी। इससे मेरी बॉडी लैंग्वेज में फर्क आया था।  मुझे बहुत मजा आया। बहुत कुछ सीखा। कृति मधुबाला की बहुत बड़ी फैन हैं और इस फिल्म को लेकर खासी उत्साहित भी हैं। उनका कहना है कि यह मेरे लिए टर्निंग पाॅइंट साबित हो सकती है सुशांत ने भी इसके लिए काफी मेहनत की है।

Created On :   8 Jun 2017 3:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story