दिल बेचारा की रिलीज के बाद कृति ने लिखी भावुक पोस्ट

Kriti wrote an emotional post after the release of Dil Bechara
दिल बेचारा की रिलीज के बाद कृति ने लिखी भावुक पोस्ट
दिल बेचारा की रिलीज के बाद कृति ने लिखी भावुक पोस्ट
हाईलाइट
  • दिल बेचारा की रिलीज के बाद कृति ने लिखी भावुक पोस्ट

मुंबई, 26 जुलाई (आईएएनएस)। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा को देखना कृति सैनन के लिए आसान नहीं रहा। फिल्म में सुशांत की परफॉर्मेंस को देखने के दौरान उनका दिल टूटा।

इंस्टाग्राम पर कृति ने अपने इन्हीं भावनाओं को व्यक्त किया है।

कृति लिखती हैं, यह ठीक नहीं है और कभी ठीक होगा भी नहीं..इसने मेरा दिल तोड़ दिया..फिर से। मैनी में मैंने तुम्हें कई-कई बार जिंदा होते हुए देखा। मुझे पता है कि इस किरदार में तुमने अपना थोड़ा-बहुत कहां रखा था.और हमेशा की ही तरह तुम्हारा जादू तुम्हारी खामोशी में था..वे पल जहां तुमने कुछ नहीं कहा, लेकिन फिर भी बहुत कुछ कह गए।

फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबड़ा के लिए कृति आगे लिखती हैं, मुकेश मै जानती हूं कि हमने जितना सोचा था, उससे कहीं ज्यादा यह फिल्म तुम्हारे लिए मायने रखेगी। अपनी पहली ही फिल्म में तुमने हम सभी को काफी इमोश्नल महसूस कराया। तुम्हें और संजना संघी को आगे के खूबसूरत सफर के लिए शुभकामनाएं।

संजना फिल्म की मुख्य अभिनेत्री हैं।

Created On :   26 July 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story