सेरोगेसी से जन्मे जुड़वा बच्चे, कृष्णा-कश्मीरा बने माॅम-डैड

krushna abhishek and kashmera shah become parents to twin boys
सेरोगेसी से जन्मे जुड़वा बच्चे, कृष्णा-कश्मीरा बने माॅम-डैड
सेरोगेसी से जन्मे जुड़वा बच्चे, कृष्णा-कश्मीरा बने माॅम-डैड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. कृष्‍णा अभिषेक जल्‍द ही सोनी टीवी पर एक नए कॉमेडी शो 'ड्रामा कंपनी' में नजर आने वाले हैं लेकिन उससे पहले ही उनकी पर्सनल जिंदगी में एक खुशी आ चुकी है। खबर के अनुसार कृष्‍णा और कश्‍मीरा शाह सेरोगेसी के माध्‍यम से जुड़वा बच्‍चों के माता-पिता बने हैं। कृष्‍णा और कश्‍मीरा ने साल 2013 में शादी की थी और लगभग एक महीने पहले ही यह दोनों माता-पिता बने हैं।

बच्‍चों का जन्‍म 6 हफ्ते पहले हुआ है और वह अभी भी अस्‍पताल की नियोनेटल क्रिटिकल केयर यूनिट (एनआईसीयू) में विशेष देखभाल में हैं। इन दोनों बच्‍चों से मिलने के लिए उनके माता-पिता अक्‍सर आते रहते हैं और उनके साथ खूब समय बिताते हैं।' 'कॉमेडी सर्कस' और 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' जैसे कॉमेडी शो का हिस्‍सा रह चुके कृष्‍णा इन दिनों अपने नए शो की तैयारी में हैं। कृष्‍णा के इस नए शो में कपिल शर्मा के शो से दूर हो चुकी कॉमेडियन्‍स जैसी अली असगर, सुगंधा मिश्रा की टीम दिखाई देगी।

 

Created On :   30 Jun 2017 3:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story