शारीरिक बदलाव बाद बॉडी डिस्मॉर्फिया से जूझ रहे कुमैल

Kumail struggling with body dysmorphia after physical changes
शारीरिक बदलाव बाद बॉडी डिस्मॉर्फिया से जूझ रहे कुमैल
शारीरिक बदलाव बाद बॉडी डिस्मॉर्फिया से जूझ रहे कुमैल
हाईलाइट
  • शारीरिक बदलाव बाद बॉडी डिस्मॉर्फिया से जूझ रहे कुमैल

लॉस एंजेलिस, 11 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तानी मूल के अभिनेता व कॉमेडियन कुमैल ननजियानी शारीरिक कद-काठी में परिवर्तन लाने के लिए नई डाइट अपनाई और खूब एक्सरसाइज की, लेकिन अब वह बॉडी डिस्मॉर्फिया नामक विकार से जूझ रहे हैं।

ननजियानी ने साल 2019 में अपने नए लुक को पेश कर दुनिया को चौंका दिया था। एसेशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, मेन्स हेल्थ मैगजीन को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर हुए इस शारीरिक बदलाव को अपनाने में उन्हें दिक्कत आ रही है।

उन्होंने कहा, मैं उन लोगों को वाकई में परेशान नहीं करना चाहता, जो शारीरिक समस्याओं से संबंधित मुद्दों से वाकई में जूझ रहे हैं। मैं इस तरह की किसी भी समस्या से ग्रस्त नहीं हूं, लेकिन मुझे थोड़ी-बहुत बॉडी डिस्मॉर्फिया का एहसास होने लगा है। मैं आईने में अपने मसल्स को देखता हूं और जब मैं इन्हें दोबारा देखता हूं, तो ये गायब हो जाते हैं। मुझे बस इनकी खामियां नजर आती है।

Created On :   11 March 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story