कुमार सानू ने बताया, कोरोना के दौरान शान ने उनका कैसे ख्याल रखा

Kumar Sanu told how Shan took care of him during the corona
कुमार सानू ने बताया, कोरोना के दौरान शान ने उनका कैसे ख्याल रखा
कुमार सानू ने बताया, कोरोना के दौरान शान ने उनका कैसे ख्याल रखा
हाईलाइट
  • कुमार सानू ने बताया
  • कोरोना के दौरान शान ने उनका कैसे ख्याल रखा

मुंबई, 3 नवंबर (आईएएनएस)। कुमार सानू आजकल अपने साथी गायक शान की तारीफ करते नहीं थक रहे, जिन्होंने उस वक्त उनकी भरपूर सेवा की, जब वह कोविड-19 महामारी से जूझ रहे थे।

सानू अब वायरस से पूरी तरह से उबर चुके हैं। उन्होंने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर शान के प्रति अपना आभार जताते हुए एक नोट लिखा है।

वह लिखते हैं, जब डॉन की हुई बाजीगर से मुलाकात। भारत छोड़ने से पहले मेरा छोटा भाई शान मुझसे मिलने आया था। जब आप किसी ऐसे निस्वार्थ इंसान से मिलते हैं, तो काफी अच्छा महसूस होता है। कोरोना में बीमार रहने के दौरान शान ने मेरी खूब सेवा की। उन्होंने मेरे डॉक्टर से बात की, मेरे ट्रीटमेंट का ख्याल रखा। भाई तुम्हें खूब सारा प्यार, ईश्वर तुम पर कृपा बनाए रखें। हमेशा मुस्कुराते रहो।

एएसएन/एसजीके

Created On :   3 Nov 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story