कुमार सानू के बेटे ने लॉकडाउन के बीच रिकॉर्ड किया नया गाना

Kumar Sanus son recorded new song amid lockdown
कुमार सानू के बेटे ने लॉकडाउन के बीच रिकॉर्ड किया नया गाना
कुमार सानू के बेटे ने लॉकडाउन के बीच रिकॉर्ड किया नया गाना
हाईलाइट
  • कुमार सानू के बेटे ने लॉकडाउन के बीच रिकॉर्ड किया नया गाना

मुंबई, 20 जुलाई (आईएएनएस)। मशहूर पाश्र्व गायक कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू को कोविड-19 महामारी के बीच लॉकडाउन में रिकॉर्ड किए अपने गाने की रिलीज का इंतजार है।

इस गाने का शीर्षक तू संदली है। जान ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए गाने को रिकॉर्ड करने की यादों को ताजा करते हुए कहा, हमने सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियमों का पालन करते हुए लॉकडाउन के दौरान इस गाने को रिकॉर्ड किया। रिकॉडिर्ंग के दौरान स्टूडियो में हम बस चार लोग थे। सभी ने चीजों का ध्यान रखा। यह एक बहुत अच्छा अनुभव रहा क्योंकि मुझे रचनात्मक स्वतंत्रता थी।

गाने के बारे में जान ने कहा, गाना मुझे पहले ही भेज दिया गया था और इसमें मुझे अपना भाव लाने के लिए कहा गया था। इसलिए मुझे ओरिजिनल गीत के साथ तैयार होने और इसे बेहतर ढंग से गाने का अवसर मिला। इसे हस्की और एक हल्के अंदाज में गाया गया है। यह एक बेहतरीन रोमांटिक गाना है, तो यही कुछ बाते हैं, जो गीत के बारे में आपको जानना है।

यह गाना 27 जुलाई को रिलीज होगा।

Created On :   20 July 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story