कुणाल केमू ने बेटी के नाम का टैटू बनवाया

Kunal Kemu gets her daughters name tattooed
कुणाल केमू ने बेटी के नाम का टैटू बनवाया
कुणाल केमू ने बेटी के नाम का टैटू बनवाया
हाईलाइट
  • कुणाल केमू ने बेटी के नाम का टैटू बनवाया

मुंबई, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता कुणाल केमू अपनी बेटी से बेहद प्यार करते हैं, जिसका एक नमूना उनके नए सोशल मीडिया पोस्ट में देखने को मिल रहा है। अभिनेता ने अपने सीने पर बेटी के नाम का टैटू बनवाया।

केमू ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह अपने नए टैटू को दिखाते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में देवनागरी फॉन्ट में उनके बेटी का नाम इनाया नजर आ रहा है।

उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, यह स्याही भावनात्मक रूप से और सचमुच में मेरे दिल के सबसे करीब है। मेरी छोटी लड़की है और हमेशा मेरा एक हिस्सा रहेगी।

उन्होंने कहा, उसका नाम इनाया (इनाया) देवनागरी में केंद्र में है और उसके मध्य नाम नाओमी (नौमी) का अर्थ है देवी दुर्गा को मध्य में लाल बिंदी (कलात्मक) और दोनों छोर पर त्रिशूल का प्रतिनिधित्व किया जाता है।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   3 Oct 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story