कुणाल खेमू, अरशद वारसी और रोहित राय ने उठाया राइड का मजा

Kunal Khemu, Arshad Warsi and Rohit Rai enjoy the ride
कुणाल खेमू, अरशद वारसी और रोहित राय ने उठाया राइड का मजा
कुणाल खेमू, अरशद वारसी और रोहित राय ने उठाया राइड का मजा
हाईलाइट
  • कुणाल खेमू
  • अरशद वारसी और रोहित राय ने उठाया राइड का मजा

मुंबई, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता कुणाल खेमू, अरशद वारसी और रोहित राय ने गुरुवार को मजेदार समय बिताया। तीनों ने बाइक की सवारी की।

कुणाल खेमू ने सभी के बाइक्स के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, फन बंच के साथ एक फन राइड

एक यूजर ने कहा, आपके पास कितनी कूल बाइक है।

एक अन्य ने कहा, अरे वाह। डुकाटी.बाइक गोल्स।

रोहित ने भी अपने फन राइड की तस्वीर साझा की और लिखा, फेब फेब राइड

कुणाल प्राय बाइक राइड पर जाते रहते हैं। बीते साल वह यूरोप में बाइक राइड पर गए थे। उनके साथ शाहिद कूपर और ईशान खट्टर भी थे।

आरएचए/एएनएम

Created On :   22 Oct 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story