अभय 2 को लेकर उत्साहित हैं कुणाल खेमू

Kunal Khemu is excited about Abhay 2
अभय 2 को लेकर उत्साहित हैं कुणाल खेमू
अभय 2 को लेकर उत्साहित हैं कुणाल खेमू

मुंबई, 18 मई (आईएएनएस)। अभिनेता कुणाल खेमू को आजकल चीजों के स्वाभाविक होने का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि वह पूरे जोश व उत्साह के साथ अभय 2 की शूटिंग को शुरू करना चाहते हैं।

अभय ने हाल ही में सर्वाधिक देखे गए सीरीज का पुरस्कार जीता।

कुणाल कहते हैं, इस सीरीज को जो सम्मान हासिल हुआ है, वह मुझे एक अभिनेता के तौर पर विविध शैली व मंचों पर काम करने के लिए प्रेरित करता है। इससे यह साबित होता है कि दर्शकों में इस तरह की कहानियों के प्रति आकर्षण है। मैं अभय 2 को लेकर बेहद रोमांचित हूं। जब चीजें सामान्य होंगी, टीम पूरे दमखम के साथ इसकी शूटिंग शुरू करेगी।

सीरीज में कुणाल एक इंवेस्टिगेटिव अफसर के किरदार में हैं, जिसे एक अपराधी के ²ष्टिकोण के साथ अपराध की घटनाओं को सुलझाने की लत है।

अभिनेता ने सीरीज को मिले इस पुरस्कार को पुलिस बल को समर्पित किया, जो कोरोनावायरस महामारी के दौरान अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं।

Created On :   18 May 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story