पिता से प्रशंसा मिलने पर बेहद खुश हैं कुणाल खेमू
मुंबई, 2 अगस्त (आईएएनएस)। कुणाल खेमू की नई फिल्म लूटकेस देखने के बाद उनके पिता रवि खेमू ने उनकी प्रशंसा की है।
फिल्म में अपने प्रदर्शन को लेकर पिता से मिले तारीफ भरे मैसेज का स्क्रीनशॉट कुणाल ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है।
इस मैसेज में रवि खेमू ने लिखा, मुझे तुम पर गर्व है .. मेरे जीवन के सबसे अच्छे क्षण वही हैं जब मैं तुम्हारे प्रदर्शन को मिली प्रशंसा को पढ़ता या सुनता हूं..एक भी ऐसा काम नहीं रहा, जिसमें तुम्हारे प्रदर्शन की सराहना न की गई हो .. ऐसे ही आगे बढ़ते रहें.. किसी भी अभिनेता के लिए पात्रों को जीवन देना हमेशा एक चुनौती की तरह होता है .. आपने ईमानदारी से ऐसा किया है ..मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं।
इस संदेश को लेकर कुणाल ने कहा कि यह उनके लिए बहुत मायने रखता है।
उन्होंने इस स्क्रीनशॉट को कैप्शन दिया, मेरे लिए मेरे पिता का ये संदेश ऐसा है जिसमें कई स्तरों की भावनाएं हैं। एक पिता का प्यार, एक शिक्षक का गौरव, एक अभिनेता का सम्मान और एक दर्शक की सराहना इससे जुड़ी है। धन्यवाद पापा। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।
कुणाल की इस पोस्ट पर अभिनेता विक्की कौशल ने लिखा, सबसे बड़ी कमाई।
अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने दिल और नमस्ते का इमोजी बनाया।
अभिनेता नील नितिन मुकेश ने कहा, भगवान का आशीर्वाद बना रहे भाई। वास्तव में यह सबसे ज्यादा गर्व की बात है।
अभिनेता अंगद बेदी ने टिप्पणी की, कुणाल खेमू, अब तक का सबसे बड़ा पुरस्कार। आपके द्वारा किया गया एक शानदार प्रदर्शन।
लूटकेस में रसिका दुगल, गजराज राव, रणवीर शौरी और विजय राज भी हैं।
Created On :   2 Aug 2020 4:30 PM IST