अपना वाइन रेंज लॉन्च करेंगी काइली मिनोग

Kylie Minogue will launch her wine range
अपना वाइन रेंज लॉन्च करेंगी काइली मिनोग
अपना वाइन रेंज लॉन्च करेंगी काइली मिनोग
हाईलाइट
  • अपना वाइन रेंज लॉन्च करेंगी काइली मिनोग

लॉस एंजेलिस, 26 मार्च (आईएएनएस)। गायिका-गीतकार काइली मिनोग कथित तौर पर इस साल के अंत में अपनी शराब (वाइन) की रेंज लॉन्च करने को लेकर बातचीत कर रही हैं।

डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई पॉप स्टार (51), कथित तौर पर अपने सिग्नेचर वाइन बनाने को लेकर वाइनयार्ड से बातचीत कर रही हैं।

म्यूजिक करियर के अलावा मिनोग ने परफ्यूम, कपड़े और बेडिंग की रेंज सहित अन्य व्यवसाय में भी सफलता हासिल की है।

एक सूत्र ने द सन को बताया, वह इस परियोजना को पूरा करने के लिए अपनी टीम के साथ काम कर रही हैं और सही अंगूर की खोज के लिए वह कई वाइनयार्ड (अंगूर के बाग) के साथ बातचीत कर रही हैं।

Created On :   26 March 2020 10:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story