काइली के पैर की अंगुली ने खींचा सबका ध्यान

Kylies toe caught everyones attention
काइली के पैर की अंगुली ने खींचा सबका ध्यान
काइली के पैर की अंगुली ने खींचा सबका ध्यान
हाईलाइट
  • काइली के पैर की अंगुली ने खींचा सबका ध्यान

लॉस एंजेलिस, 5 मार्च (आईएएनएस)। रिएलिटी टीवी स्टार और मेकअप की दुनिया की जानी-मानीं हस्ती काइली जेनर ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों संग साझा किया कि आखिर क्यों उनके एक पैर के बीच वाली अंगुली बाकियों की तुलना में सबसे छोटी है।

मिरर डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में उन्होंने बताया कि एक पुरानी चोट की वजह से यह ऐसा है।

वह कहती हैं, मिडिल स्कूल में मेरे पैर की यह बीच वाली अंगुली टूट गई थी। इस टूटी हुई अंगुली के साथ कुछ भी नहीं किया जा सकता था, इसलिए मैंने इसे अपने आप ठीक होने दिया।

इसके बाद वह खड़ी होकर दिखाती हैं कि किस तरह से यह उनके बाकी की अंगुलियों से अगल है।

वह आगे कहती हैं, जब मैं अपना बायां पैर उठाती हूं, तो सब ठीकठाक दिखता है और जब मैं अपने दाहिने पैर की अंगुलियों को मोड़ती हूं, तब यह छोटी सी चीज अपनी जगह पर नहीं दिखाई देती है, खर यही कहूंगी कि मेरा पैर क्यूट है।

Created On :   5 March 2020 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story