नए वीडियो में वारियर प्रिंसेस के तौर पर नजर आएंगी लेडी गागा

Lady Gaga will be seen as a warrior princess in the new video
नए वीडियो में वारियर प्रिंसेस के तौर पर नजर आएंगी लेडी गागा
नए वीडियो में वारियर प्रिंसेस के तौर पर नजर आएंगी लेडी गागा
हाईलाइट
  • नए वीडियो में वारियर प्रिंसेस के तौर पर नजर आएंगी लेडी गागा

लॉस एंजेलिस, 28 फरवरी (आईएएनएस)। गायिका व अभिनेत्री लेडी गागा अपने नए म्यूजिक वीडियो स्टूपिड लव में भविष्यवादी वॉरियर प्रिंसेस के तौर पर नजर आएंगी।

ईटीऑनलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, म्यूजिक वीडियो में बैकग्राउंड में रेत जैसी जमीन नजर आ रही है और 33 वर्षीय गायिका एक युद्ध की मैदान की ओर जाते हुए लोगों का नेतृत्व कर रही हैं। गायिका ने वीडियो में स्किम्पी मेटालित पिंक बिकनी पहना हुआ है।

वहीं, अपनी नेतृत्वकर्ता यानी गागा की तरह ही उनका अनुसरण कर रहे लोगों ने भी गुलाबी रंग के परिधान पहन रखे हैं।

गागा ने हाल ही में अपने नए एल्बम और गाने को लेकर खुलासा किया था। वीडियो में युद्ध के दृश्य भी हैं।

Created On :   28 Feb 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story