एक बाघिन पर आया दो बाघों का दिल, अनोखी है LOVE ट्रायंगल की पूरी कहानी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
एक बाघिन पर आया दो बाघों का दिल, अनोखी है LOVE ट्रायंगल की पूरी कहानी

डिजिटल डेस्क,मंडला. आपने बॉलीवुड फिल्मों में दो हीरो को एक हीरोइन के पीछे पड़ते अक्सर देखा होगा, और उनको आपस में हीरोइन के लिए लड़ते भी देखा होगा। लेकिन अगर हम आपको कहें कि ऐसा ही वाकया जंगल के राजा और रानी के बीच देखने को मिला है तो आप यकीन नहीं करेंगे। हम बात कर रहे हैं दो बाघ, एक बाघिन के लव ट्रायंगल की। दरअसल ये बाघ इस बाघिन के पीछे पागल हो गए हैं, और कभी-कभी तो दोनों में बाघिन को लेकर जमकर लड़ाई भी होती है। आपको तो ये सब मजाक लग रहा होगा है,और आप सोच रहे होगें कि ऐसा तो सिर्फ फिल्मों में होता है। लेकिन हम आपको बता दें कि ऐसा सच में हुआ है, और वो भी एमपी के कान्हा टाइगर रिज़र्व में। जहां दो बाघों का दिल एक बाघिन पर आ गया है।

क्या है पूरी कहानी

दरअसल, कान्हा टाइगर रिज़र्व में एक अनोखी प्रेम कहानी देखने को मिली है। यहां पर एक बाघिन (T-31) को दो बाघ ( T-29 और T-30) को डेट करते हुए देखा गया है। पहले बाघिन को टी-29 के साथ देखा गया था, उसके बाद टी-30 भी इस बाघिन के पीछे पड़ जाता है। लेकिन टी-29, टी-30 को बाघिन के पास आने नहीं देता और इस कारण दोनों बाघों के बीच कई बार लड़ाई भी हुई है। दोनों बाघों के बीच करीब एक महीने तक बघिन को लेकर लड़ाई होती रही और बाद में दोनों थक-हारकर उस बाघिन को छोड़कर चले जाते हैं। ऐसी कहानी आपने अक्सर फिल्मों में देखी होगी, लेकिन कभी सोचा भी नहीं होगा कि ऐसा कुछ रियल में भी हो सकता है और वो भी जंगल में।

क्या कहना है टाइगर रिजर्व के अधिकारियों का

टाइगर रिज़र्व के फील्ड डायरेक्टर संजय शुक्ला ने बताया कि पहले इस बाघिन को अपने डेढ़ साल के शावक के साथ रहते हुए देखा गया था। मां अपने शावक को लगभग 3 साल तक अपने साथ रखती है। इस दौरान वो अपने शावक को दूसरे वयस्क बाघों से बचाकर रखती है, और अपने शावक को शिकार करना सिखाती है। जब तक बाघिन शावक को अपने पास रखती है, तब तक वो दूसरे बाघ को अपने पास भटकने भी नहीं देती। लेकिन बाघ बाघिन से मीटिंग के लिए उसके शावकों को मारने का मौका ढूंढते रहते हैं। इसलिए संभावना जताई जा रही है कि कहीं बाघिन टी-31 ने झूठे प्यार का नाटक कर फाल्स मेटिंग तो नहीं की।

बाघों का कराया जाएगा डीएनए टेस्ट

जब दोनों बाघ, बाघिन के लिए एक-दूसरे से लड़ते थे, तो दोनों में से किसी ने भी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। जबकि अक्सर ऐसी लड़ाई में किसी एक की जान चली जाती है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसलिए माना जा रहा है कि कहीं इन दोनों बाघों के बीच कोई संबंध नहीं है, इसका पता लगाने के लिए मैनेजमेंट जल्द ही इनका डीएनए टेस्ट भी कराने वाला है। 

Created On :   16 July 2017 10:09 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story