लारा दत्ता मिस यूनिवर्स के दिनों को याद किया
- लारा दत्ता मिस यूनिवर्स के दिनों को याद किया
मुंबई, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता भूपति ने उन दिनों को याद किया, जब वह साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर अपने गृहनगर बेंगलुरु लौटी थीं।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता जीतने के बाद बेंगलुरु स्वागत की तस्वीरों का कोलाज शेयर किया, जिसमें सैकड़ों की भीड़ में लोग एकत्रित दिखाई दे रहे हैं, वहीं अभिनेत्री अपना हाथ हिलाते नजर आ रही हैं।
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, वर्ष 2000, मेरा होमटाउन बेंगलुरु ने मुझे सबसे बड़ा, सबसे भव्य स्वागत करने के लिए पूरी ताकत से लगाया, जिसे मैंने इसके पहले कभी महसूस नहीं किया था। इस यात्रा पर मेरे साथ गए मिस यूनिवर्स अधिकारी भी काफी खुश हुए। उन्होंने कभी भी इतनी बड़ी संख्या में लोगों का अनुभव नहीं किया था। मैं अभी भी उन लोगों से मिलती हूं, जो उस समय बच्चे थे और उस परेड का हिस्सा थे, जो कहते हैं कि वो मेरे लिए एक अविस्मरणीय अनुभव है।
एवाईवी/एसजीके
Created On :   28 Oct 2020 8:00 PM IST