भूमि पूजन के बाद बेहद खुश हुईं लता मंगेशकर

Lata Mangeshkar became very happy after Bhoomi Poojan
भूमि पूजन के बाद बेहद खुश हुईं लता मंगेशकर
भूमि पूजन के बाद बेहद खुश हुईं लता मंगेशकर

मुंबई, 5 अगस्त (आईएएनएस)। देश की प्रख्यात ्रपाश्र्वगायिका लता मंगेशकर ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए ऐतिहासिक भूमि पूजन की सराहना की है। उन्होंने ट्विटर पर इसे लेकर एक नोट भी साझा किया है।

लता मंगेशकर लिखती हैं, नमस्कार। कई राजाओं का, कई पीढ़ियों का और समस्त विश्व के राम भक्तों का सदियों से अधूरा सपना आज साकार होता दिख रहा है। कई सालों के वनवास के बाद आज अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर का पुनर्निर्माण हो रहा है, शिलान्यास हो रहा है।

वह आगे लिखती हैं, इसका बहुत बड़ा श्रेय माननीय लालकृष्ण अडवाणी जी को जाता है, क्योंकि उन्होंने इस मुद्दे को लेकर रथ यात्रा करके पूरे भारत में जनजागृति की थी, और श्रेय माननीय बालासाहेब ठाकरे जी को भी जाता है। आज इस शिलान्यास का बहुत बड़ा आयोजन हो रहा है, उसमें माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस के सरसंघ चालक मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और राम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित होंगे।

अपने इस नोट में उन्होंने आगे लिखा, आज भले ही करोना की वजह से लाखों रामभक्त वहां पहुंच नहीं पाएंगे परंतु उनके मन और ध्यान श्रीराम के चरणों में ही होंगे। मुझे खुशी है कि यह समारोह नरेंद्रभाई के कर कमलों से हो रहा है। आज मैं, मेरा परिवार और पूरा संसार बहुत खुश है और मानो आज हर धड़कन हर सांस कह रही है जय श्रीराम।

Created On :   5 Aug 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story