पिता की पुण्यतिथि पर लता मंगेशकर ने लिखी भावुक पोस्ट
By - Bhaskar Hindi |24 April 2020 4:30 PM IST
पिता की पुण्यतिथि पर लता मंगेशकर ने लिखी भावुक पोस्ट
मुंबई, 24 अप्रैल(आईएएनएस) पाश्र्वगायिका लता मंगेशकर ने खुलासा किया है कि कोविड-19 महामारी के कारण वह अपने पिता की 78वीं पुण्यतिथि पर कुछ खास रस्में नहीं अदा कर सकीं।
90 वर्षीय गायिका ने शुक्रवार को अपने दिवंगत पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर की पुण्यतिथि पर उन्हें ट्विटर के माध्यम से श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने लिखा, आज मेरे परमपूज्य पिताजी मास्टर दीनानाथ मंगेशकर जी की 78वीं पुण्यतिथि है। इस साल हम कोरोना की वजह से पुण्यतिथि का कार्यक्रम नहीं कर सके, इसका हमें दुख है। इस साल हम दीनानाथ प्रतिष्ठान की तरफ प्रीति पाटकर जी की प्रेरणा फाउंडेशन को पांच लाख और मेरी तरफ से दस लाख की राशि दे रहे हैं।
वहीं लता मंगेशकर ने सोशल मीडिया के माध्यम से क्रिकेट के आईकन सचिन तेंदुलकर को शुक्रवार को उनके जन्मदिन की बधाई दी।
Created On :   24 April 2020 10:00 PM IST
Next Story