सोशल मीडिया पर स्वास्थ्य को लेकर उड़ी अफवाह, लता ने कहा - मैं बिल्कुल ठीक हूं
By - Bhaskar Hindi |14 Dec 2018 12:51 PM IST
सोशल मीडिया पर स्वास्थ्य को लेकर उड़ी अफवाह, लता ने कहा - मैं बिल्कुल ठीक हूं
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत रत्न लता मंगेशकर की सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर एक बार फिर अफवाह फैली और लता दीदी को इसका खंडन करना पड़ा। सुप्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर ने ट्वीट कर कहा कि सोशल मीडिया और मेरी सेहत को लेकर कुछ अफवाह उड़ रही है। उस पर विश्वास न करें।
लता ने कहा मैं मेरी सेहत बिल्कुल ठीक
मैं बिल्कुल ठीक हुं और अपने घर मेंं हुं। दरअसल लता दीदी की सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से यह मैसेज फैल रहा है कि उनकी तबीयत ठीक नही है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके पहले भी कई सेलिब्रिटी की सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ती रहती हैं।
Created On :   14 Dec 2018 6:14 PM IST
Next Story