लावण्या ने गो ग्रीन पोस्ट साझा किया

Lavanya shared the Go Green post
लावण्या ने गो ग्रीन पोस्ट साझा किया
लावण्या ने गो ग्रीन पोस्ट साझा किया
हाईलाइट
  • लावण्या ने गो ग्रीन पोस्ट साझा किया

देहरादून, 29 जुलाई (आईएएनएस)। दक्षिण अभिनेत्री लावण्या त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर गो ग्रीन को बढ़ावा देने वाला पोस्ट साझा किया।

अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा किया, जिसमें वह ब्लैक कलर के जिम वियर में दिखाई दे रही हैं, तस्वीर में उनके सामने एक हरा पौधा नजर आ रहा है।

उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, बहुत बड़ी शाकाहारी। गो ग्रीन पोस्ट। लेकिन मुझे पसंद है कि रंग कैसे आपका मूड बदलते हैं।

पिछले सप्ताह लावण्या अपने माता-पिता से मिलने अपने घर देहरादून वापस चली गई।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, लावण्या को बड़े पर्दे पर आखिरी बार 2019 की फिल्म अर्जुन सुरवरम में देखा गया था। अभिनेत्री को अगली बार डेनिस जीवन कनुकोलन द्वारा निर्देशित फिल्म ए 1 एक्सप्रेस में देखा जाएगा। यह फिल्म 2019 की तमिल फिल्म नटपे थुनाई का रीमेक है।

Created On :   29 July 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story