ब्लैक और हिचकी करते वक्त मानवता के बारे में काफी कुछ सीखा : रानी मुखर्जी
- ब्लैक और हिचकी करते वक्त मानवता के बारे में काफी कुछ सीखा : रानी मुखर्जी
मुंबई, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी का कहना है कि फिल्म ब्लैक में एक गूंगी-बहरी लड़की मिशेल मैकनैली और फिल्म हिचकी में टॉरेट सिंड्रोम की मरीज नैना माथुर के किरदार को निभाते वक्त उन्होंने मानवता के बारे में काफी कुछ सीखा।
उन्होंने कहा, ब्लैक और हिचकी जैसी बेहतरीन सेंसिटिव फिल्मों को करते वक्त मैंने मानवता के बारे में काफी कुछ सीखा है। मुझे लगता है कि इन फिल्मों ने मुझे एक अच्छा इंसान बनना सिखाया है और मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे इन फिल्मों में काम करने और संजय लीला भंसाली व सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा के इस खूबसूरत सिनेमाई परिदृश्य का हिस्सा बनने का मौका मिला है। मैं उम्मीद करती हूं कि इन फिल्मों के माध्यम से समाज में यह संदेश पहुंचा हो कि हर किसी के साथ समान बर्ताव करना चाहिए।
एएसएन-एसकेपी
Created On :   4 Dec 2020 4:30 PM IST