बेटे के लंच डेट पर पहुंचे लियाम हेम्सवर्थ के माता-पिता

Liam Hemsworths parents arriving on sons lunch date
बेटे के लंच डेट पर पहुंचे लियाम हेम्सवर्थ के माता-पिता
बेटे के लंच डेट पर पहुंचे लियाम हेम्सवर्थ के माता-पिता
हाईलाइट
  • बेटे के लंच डेट पर पहुंचे लियाम हेम्सवर्थ के माता-पिता

कैनबरा, 7 मार्च (आईएएनएस)। लियाम हेम्सवर्थ और मॉडल गैब्रिएला ब्रूक्स की लंच डेट तब एक पारिवारिक लंच में परिवर्तित हो गई जब अभिनेता के अभिभावक भी उनके साथ लंच में शामिल हो गए।

ईऑनलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता और उनकी मॉडल गर्लफ्रेंड बेरॉन बे स्थित एक कैफे में खाना खाने गए थे। यह जानकारी एक तस्वीर से मिली है।

कैफे में जाने के दौरान अभिनेता ने सफेद रंग की टी-शर्ट और धूपचश्मा पहना था, जबकि गैब्रिएला ने भी सफेद टीशर्ट के साथ डेनिम शॉर्ट पहन रखा था।

लियाम के अभिभावक क्रैग और लियोनी हेम्सवर्थ भी उनके साथ लंच डेट में शामिल हो गए। सभी आपस में हंसी मजाक कर रहे थे।

बीती जनवरी में आस्ट्रेलिया के बेरॉन बे स्थित एक समुद्री तट पर एक दूसरे को किस करते हुए पकड़े जाने के बाद अभिनेता और गैब्रिएला ने अपने रिश्ते की पुष्टि थी।

दोनों साथ में अच्छा वक्त बिताते हैं और ऐसा लग रहा है कि अभिनेता के परिवार ने उनके रिश्ते को अपनी अनुमति दे दी है।

Created On :   7 March 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story