महामारी से एहसास हुआ, बहुत छोटा है जीवन : जैकलीन फर्नांडीज

Life is too short to be realized by epidemic: Jacqueline Fernandez
महामारी से एहसास हुआ, बहुत छोटा है जीवन : जैकलीन फर्नांडीज
महामारी से एहसास हुआ, बहुत छोटा है जीवन : जैकलीन फर्नांडीज

मुंबई, 8 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने कहा कि उन्हें कोविड-19 महामारी के चलते एहसास हुआ है कि जीवन बहुत छोटा है।

अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने जीवन का महत्व सीखने के साथ ही प्रत्येक दिन के मूल्यवान होने की बात को भी जाना है।

जैकलीन ने आईएएनएस से कहा, महामारी ने मुझे यह एहसास कराया कि जीवन बहुत छोटा है। हमें चाहिए कि हम प्रत्येक दिन की कीमत को समझें और हम जिस दिन जी रहे हैं, उसका अधिकतम लाभ उठाएं।

अभिनेत्री ने आगे कहा, मदर अर्थ को सराहें। हमारे पास जो कुछ भी है, उसके लिए हमें आभारी होना चाहिए। हम अपनी पृथ्वी को जो भी वापस दे सकते हैं, उसके लिए जितना कर सकते हैं, वह करने की आवश्यकता है।

काम की बाद करें, तो जैकलीन ने हाल ही में वेब सीरीज मिसेज सीरियल किलर से अपना डिजिटल डेब्यू किया है और डिजनी प्लस हॉटस्टार पर एक ऑनलाइन डांस प्रतियोगिता होम डांसर को लॉन्च किया है।

वह सुपरस्टार सलमान खान के गाने तेरे बिन में भी नजर आईं थीं। यूट्यूब पर अब तक इस गाने को 35 लाख 781 हजार 1 लोग देख और सुन चुके हैं।

Created On :   8 Jun 2020 6:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story