तो इस कारण रहमान के लाइव कॉन्सर्ट को बीच में ही छोड़कर चले गए फैंस
डिजिटल डेस्क,लंदन। ऑस्कर विजेता एआर रहमान की जादुई आवाज की तो पूरी दुनिया दीवानी है। और उनके गाने सुनने के लिए हमेशा लाखों लोगों की भीड़ बनी रहती है, लेकिन लंदन में एक ऐसा वाकया हुआ है, जिसे सुनकर एआर रहमान के साथ-साथ उनके फैंस को भी काफी बुरा लगा। दरअसल, लंदन में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान रहमान के गाने सुनने आए उनके फैंस कॉन्सर्ट को बीच में छोड़कर ही वहां से चले गए।
कब हुआ था कॉन्सर्ट
एआर रहमान का ये कॉन्सर्ट पिछले हफ्ते लंदन के वेंबली एरिना में आयोजित हुआ था। ये कॉन्सर्ट रहमान के बॉलीवुड में 25 साल पूरे होने की खुशी में रखा गया था। आपको बता दें कि रहमान ने 'रोजा' फिल्म से डेब्यू किया था। और वो 7 साल बाद लंदन में कॉन्सर्ट कर रहे थे। रहमान के इस शो का नाम 'नेत्रु, इंद्रु, नलाई' था, जिसका मतलब कल,आज और कल होता है।
क्यों बीच में ही छोड़कर चले गए फैंस
शायद ये पहली बार हुआ होगा, जब एआर रहमान के शो से फैंस नाराज होकर वापस लौट गए। इसके पीछे वजह बताइ जा रही है कि इस शो में रहमान बॉलीवुड सॉन्ग की बजाय तमिल सॉन्ग ज्यादा गा रहे थे, जिससे फैंस नाराज हो गए और कॉन्सर्ट को बीच में ही छोड़कर चले गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई लोगों ने ऑर्गनाइज़र्स से टिकट के पैसे वापस देने की मांग भी की है। इस शो में रहमान ने 28 गाने गाए थे, जिसमें से 16 हिंदी और 12 तमिल सॉन्ग थे।
ट्विटर पर फैंस के बीच छिड़ी जंग
रहमान के शो के बाद फैंस ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपनी भड़ास निकली। रहमान के इस शो पर हिंदी भाषी फैंस ने कहा कि रहमान ने कई सारे बॉलीवुड सॉन्ग गाए हैं, इसलिए उन्हें हिंदी गाने गाना चाहिए था। वहीं, रहमान के तमिल फैंस ने इसका जवाब देते हुए कहा कि इस शो का नाम 'नेत्रु, इंद्रु, नलाई' तमिल में ही है, तो कुछ लोगों को तो ये नाम सुनते ही कॉन्सर्ट में नहीं आने का फैसला कर लेना चाहिए था।
Created On :   15 July 2017 3:55 PM IST