‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’का पोस्टर रिलीज
टीम डिजिटल,नई दिल्ली. प्रकाश झा की विवादित फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ का पोस्टर रिलीज हो गया है. लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार किया जा रहा था. विवादों से इस फिल्म का पुराना रिश्ता है तभी तो इस फिल्म का पोस्टर भी कुछ हटकर है. इस पोस्टर में फिल्म की चारों एक्ट्रेस के साथ एक स्ट्रॉन्ग मैसेज भी दिया गया है. इस पोस्टर में मिडिल फिंगर की जगह लिपस्टिक का इस्तेमाल किया गया है.
बालाजी मोशन पिक्चर्स के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्टर को शेयर किया गया है. सेंसर बोर्ड के साथ करीब 6 महीने की लड़ाई के बाद ये फिल्म पर्दे पर आने वाली है. इस फिल्म को अलंकृता श्रीवास्तव ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 21 जुलाई को रिलीज होगी.
कोंकणा सेन शर्मा, रत्ना पाठक शाह, अहाना और प्लाबिता बोरठाकुर जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म ने अपनी पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाई है. इस फिल्म ने ‘स्पिरिट ऑफ एशिया अवॉर्ड’ और मुंबई फिल्म महोत्सव में लैंगिक समानता पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए ‘ऑक्सफेम अवॉर्ड’ जीता है.
Created On :   20 Jun 2017 3:57 PM IST