#LipstickUnderMyBurkha: ये 27 सीन जिन पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची

LipstickUnderMyBurkha
#LipstickUnderMyBurkha: ये 27 सीन जिन पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची
#LipstickUnderMyBurkha: ये 27 सीन जिन पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। 21 जुलाई को काफी विवादों के बाद रिलीज हुई 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' एक ऐसी कहानी है, जो पुरुष प्रधान सोच वाले समाज पर करारा तमाचा मार रही है। इस फिल्म की शूटिंग भोपाल में हुई है और इस फिल्म में जबरदस्त तरीके से महिलाओं की समस्याओं को पर्दे पर उतारा है। ये फिल्म शुरु से ही विवादों में रही है और काफी विवादों के बाद इस फिल्म को रिलीज किया गया है।

unnamed (24)


सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म पर आपत्ति जताते हुए फिल्म से कई सीन काटने को कहे थे। इस फिल्म से किसिंग और गाली के सीन भी काटे गए हैं और कुल मिलाकर 27 ऐसे सीन है, जिन पर सेंसर बोर्ड ने कैंची चलाई है। यहां देखें पूरी लिस्ट, जो सीन इस फिल्म से हटाए गए हैं।

unnamed (25)

Created On :   23 July 2017 12:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story